करैरा। परम पूज्य दीदी #साध्वी_ऋतंभरा जी के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा 27 अप्रैल 2023 को करेरा में प्रारंभ होगी। इस कथा के #भूमि_पूजन_और_ध्वजा #स्थापना साध्वी ऋतंभरा जी की प्रिय शिष्य आज पूज्य दीदी सत्यप्रिया जी #3 #अप्रैल_2023 को मंडी प्रांगण करेरा में किया। जिले के प्रमुख संत महामंडलेश्वर श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज श्री बगीचा हनुमान जी वाले महाराज और गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में संपन्न हुआ।इस अवसर पर विजय शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी मोजूद रहे और संतों से आशीर्वाद लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें