अग्रवाल अप्लाइंसेज के संचालक विष्णु अग्रवाल एवम पुनीत अग्रवाल ने बताया की क्वालिटी ही हमारी पहचान हैं, इसी के साथ शिवपुरी का सबसे विश्वसनीय शो रूम अग्रवाल हैं। यही वजह हैं की
हमने गर्मी और शादियों के सीजन को देखते हुए ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर निकाला है। टीवी, एलईडी, फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन या फिर कोई भी जरूरत का सामान हमारे विशाल शो रूम पर मनमाफिक चॉइस, कलर के उत्पादों पर मिल रहा हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं ये भी हैं साथ
महा लोन मेले में फ्री फाइनेंस एस्पेंसेज, जीरो प्रतिशत ब्याज, जीरो प्रतिशत फाइल और जीरो प्रतिशत प्रोसेस के साथ इंश्योरेंस भी उपलब्ध हैं। आप जीरो प्रतिशत डाउन पेमेंट पर बजाज फाइनेंस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। इसी के साथ जीरो प्रतिशत पर ईएमआई की सुविधा का भी लाभ मिल रहा हैं।
इन ब्रांडेड कंपनी के एसी झट ले जाइए घर या ऑफिस
मौसम के बदलते तेवर पर आप मत जाइए। बीते कुछ सालों में गर्मी में बारिश और बारिश के दिनों में उमस और तीखी गर्मी हमने देखी हैं। इसके पहले की एसी के दाम कंपनी बढ़ाए आप आज ही अपनी मन पसंद ब्रांड का ac घर ले आइए। हमारे यहां डेकीन, एलजी, वोल्टास, गोदरेज, वर्ल पूल आदि ब्रांड के सभी उत्पाद मोजूद हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें