Shivpuri शिवपुरी। म.प्र.लिपिक वर्ग शास.कर्म.संघ, भोपाल मध्यप्रदेश के प्रान्तीय महामंत्री नासिर अली खान ने जिले के समस्त संयुक्त मोर्चा के कर्मचारी साथियों से अनुरोध किया हैं की म.प्र.लिपिक वर्ग तृतीय वर्ग लघुवेतन वाहन चालक पेंशनर्स एसोसिएशन सहित प्रदेश के 5 प्रमुख एवं बड़े कर्मचारी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रथम चरण के आंदोलन के सफल आयोजन में सक्रिय सहभागिता के लिए आप सभी ऊर्जावान साथियों का हृदय से धन्यवाद। अब आप सभी से अनुरोध हैं कि आंदोलन के द्वितीय चरण में 29 अप्रैल 2023 को भोपाल में आयोजित होने वाले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के लिए अधिक से अधिक सँख्या मेंअपनी उपस्थिति दर्ज कराना हैं। चुनावी वर्ष होने के कारण सरकार पर दवाब बनाना अत्यंतआवश्यक हैं ताकि अपनी माँगो का निराकरण हो सके। साथियो सोचने का वक्त अब खत्म हो चुका है, तो फिर देर किस बात की अभी उठो और भोपाल के लिए रवाना होने की तैयारी में जुट जाइए। एक दिवसीय संयुक्त धरना प्रदर्शन 29 अप्रैल 2023 समय दोपहर 11.30 से नीलम पार्क, लिली टाकीज के पास भोपाल में होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें