शिवपुरी। जिले के प्रतिष्ठित रेडिएंट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के ककरवाया स्थित कैंपस की स्थापना के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर रेडिएंट कॉलेज ,महल रोड शिवपुरी पर लगाया जा रहा है ।उक्त रक्तदान शिविर में शहर की प्रतिष्ठित लक्ष्य लाइब्रेरी, स्वाध्याय लाइब्रेरी व दून पब्लिक स्कूल भी अपने विद्यार्थियों व स्टाफ के साथ भाग ले रहे हैं। रेडिएंट ग्रुप के संचालक शाहिद खान ने रेडिएंट के वर्तमान एवं भूतपूर्व विद्यार्थियों के साथ-साथ शिवपुरी वासियों से इस रक्तदान महादान कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आकर रक्तदान करने की अपील की है।
आपने जानकारी देते हुए बताया कि रेडिएंट का यह 11वां रक्तदान शिविर है जिसमें रेडिएंट के युवा विद्यार्थी व उनके परिजन, अभिभावक प्रतिवर्ष शामिल होते रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें