शिवपुरी। नगरपालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 38 के कान्हा कुंज नगर, धाकड़ गली, बालाजी स्टोन फेक्ट्री के पीछे निवास करने वाले लोग घरों से निकलने वाली गन्दगी व पानी के एक जगह इकट्ठा होने से परेशान बने हुए है। यहां निवासरत लोगो ने बताया कि यहां रहने वाले लोगो के घरों से निकलकर एक जगह पानी भर जाता है सीवर लाइन खोदने व मड़ीखेड़ा की पाइप लाईन की खुदाई के समय यहां बनी नालियों को तोड़ दिया गया जिन्हें न तो बनाया गया और न ही घरों से निकलने वाले पानी के निकासी की व्यवस्था की गई। यही वजह है कि समूची गली में पानी इकट्ठा हो जाता है जिसमें मच्छर पनपते है। जिससे यहां आसपास रहने वाले लोग आए दिन बीमार हो रहे है। लोगो ने बताया कि कई बार इस सम्बंध में सफाई कर्मियों को बताया जा चुका है लेकिन इस समस्या का कोई हल नही निकला है। लोगो ने नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा से मांग की है कि वे वार्ड में आकर स्वयं देखकर इस समस्या को दूर करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें