शिवपुरी। नगर की शान इलेक्ट्रोनिक शो रूम राठी एंड संस पर सभी कंपनियों के एसी पर 40% की बंपर छूट दी जाने लगी हैं। जोरदार गर्मी में आपको धूप से पसीना बेशक आयेगा लेकिन राठी एंड सांस ने गर्मी दूर भगाने के लिए ब्रह्मास्त्र यानी एसी ग्राहकों को जीरो % ब्याज पर फाइनेंस कराने की ठान ली हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही गर्मी भगाने घर ले आइए एसी। संचालक एनके राठी एवम कल्पित राठी ने बताया की कंपनियों ने भले ही दाम बढ़ाए हों लेकिन हम अपना मार्जिन कम बल्कि जीरो रखते हुए अपने ग्राहकों को एसी खरीदने के लिए सभी सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्हे 40% डिस्काउंट दिया जा रहा हैं। हिटाची, वोल्टास, सैमसंग, डेकिन आदि नामी कंपनियों के एसी जीरो प्रतिशत ब्याज पर तत्काल फाइनेंस भी किए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें