ग्वालियर से देवास राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 46 फोरलेन में व्याप्त कमियों एवं अनियमितताओं को लेकर परियोजना निदेशक ग्वालियर को वैधानिक नोटिस थमा दिया है। उन्होंने उक्त सड़क को लेकर बिंदु बार कमियों का उल्लेख करते हुए उन्हें जल्द दूर किए जाने और नहीं किए जाने पर जनहित याचिका लगाने की चेतावनी भी दी हैं। जो पत्र भेजा गया हैं उसमें मुख्य रूप से लिखा हैं की ग्वालियर से देवास राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 46 का निर्माण अभी कुछ वर्षों पूर्व हुआ है। एन०एच०ए०आई० ग्वालियर से देवास तक एक चार पहिया पैसेजर वाहन से लगभग 600 /- रूपये टोलटैक्स के रूप में वसूल कर रही है। यह निर्विवादित हैं कि उक्त टोल टैक्स का उपयोग सड़क निर्माण में व्यय हुयी राशि की वसूली तथा जन सामान्य को राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेहतर सुविधायें उपलब्ध करवाने हेतु किया जाता हैं।लेकिन उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही कठिनाइयों की बात की जाय तो सर्वप्रथम ग्वालियर से सतनवाड़ा तक राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य तथा साईड में मैकेनिक साइड बैरियर लगाये गये है। उक्त मैकेनिक साईड बैरियर लगाने का उददेश्य यह होता कि कोई जानवर आदि राजमार्ग पर ना आ सके तथा विपरीत दिशा से कोई वाहन चालक राजमार्ग पर ना आ सके किन्तु सतनवाड़ा के बाद उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति अत्यधिक दयनीय हो गयी है। प्रत्येक थाना, होटल एवं पेट्रोल पम्प वाले ने अपनी सुविधा हेतु उक्त मैकेनिक क्रॉस बैरियर को तोड़कर अपने रास्ते बना लिये है, जिस कारण उक्त क्षेत्र में दुर्घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हो गयी है। गत वर्ष पड़ोरा चौराहा के आगे स्थित होटल वेदा के सामने से बाईक सवार विपरीत दिशा से पेट्रोल पम्प की तरफ मुड़ा था तथा दुर्घटना में उक्त वाहन सवार की मृत्यु हो गयी थी। शिवपुरी बटालियन चौराहा से राष्ट्रीय राजमार्ग का जो वायपास निकला है उस बायपास पर स्थित प्रत्येक पेट्रोल पम्प तथा होटल वालो ने अपनी सुविधा अनुसार उक्त एल्युमिनियम क्रॉस बैरियर तोड़कर रास्ते बना दिये है, जिस कारण आये दिन दुर्घटनायें होना तथा जन धन की क्षति होना सामान्य बात हो गई है।
इसी तरह शिवपुरी से देवास तक उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य तथा दोनो ओर अधिकांश स्थानो पर एन०एच०ए०आई० द्वारा मैकेनिक क्रॉस बैरियर स्थापित ही नही किये गये है जिस कारण आये दिन दुर्घटनायें घटित हो रही हैं। भारी भरकम राशि का टोल टैक्स वसूलने उपरांत भी एन०एच०ए०आई० द्वारा जन सामान्य की सुरक्षा के कोई इंतजामात नहीं किये गये है और ना ही जन सामान्य को कोई सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है, उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर एन०एच०ए०आई० द्वारा बनायी गई जनसुविधायें (शौचालय) पर ताले पड़े है जबकि सुरक्षा एवं सुविधा प्राप्त करना यात्रियों का संवैधानिक अधिकार है।
साथ ही ग्वालियर से शिवपुरी के मध्य घाटीगांव, सुभाषपुरा एवं सतनवाड़ा पर लगी लाइटें अधिकांश समय बंद रहती हैं, राजमार्ग पर पशुओं का जमावाड़ा रहता है। राजमार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं में पशुओं का सर्वाधिक योगदान होता है किन्तु बैरेकेटिंग ना होने तथा आवारा पशुओं की धरपकड़ ना होने से आवारा पशु राष्ट्रीय राजामर्ग पर स्वच्छंद विचरण करते नजर आते है।
राष्ट्रीय राजमार्ग शिवपुरी से पहले स्थित ग्राम सतनवाड़ा, नरवर तिराहा परकोई गतिरोधक अथवा रम्बल स्ट्रिप ना होने से कई दुर्घटनायें घटित हो चुकी हैं उक्त स्थान पर रम्बल स्ट्रिप का निर्माण शीघ्रतिशीघ्र कराया जाना आवश्यक है। यह कि ग्वालियर से व्यावरा के मध्य संपूर्ण राजमार्ग पर मैकेनिक क्रॉस बैरियर, आवश्यकतानुसार यथा स्थान रम्बल स्ट्रिप लगाया जाना तथा जिन-जिन व्यक्तियों होटल मालिकों, पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा अपने निजी स्वार्थी की पूर्ति हेतु एल्यूमीनियम मैकेनिक क्रॉस बैरियर तोड़कर रास्ते बनाये है, उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया जाना आवश्यक एवं न्यायोचित है ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 46 पर हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
विस्तार से पढ़िए को भेजा पत्र
परियोजना निदेशक महोदय, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ग्वालियर (मप्र)
विषय :- ग्वालियर से देवास राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 46 में व्याप्त कमियों एवं अनियमितताओं के संबध में।
महोदय,
1. उपरोक्त विषयान्तर्गत उचित कार्यवाही हेतु आवेदन पत्र निम्न प्रस्तुत है यह कि प्रार्थी विगत 32 वर्षों से जिला सत्र न्यायालय शिवपुरी में अधिवक्ता व्यवसाय में संलग्न है प्रार्थी द्वारा शासकीय विभागो में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध लोकायुक्त संगठन, आर्थिक अपराध ब्यूरो आदि में कई प्रकरण दर्ज कराये गये है तथा व्यापक लोकहित से जुड़े कई मुददों को लेकर प्रार्थी द्वारा विभिन्न जनहित याचिकायें माननीय उच्च न्यायालय राष्ट्रीय हरित अधिकरण आदि में प्रस्तुत की गयी हैं। इस प्रकार प्रार्थी अधिवक्ता "व्हसल ब्लोअर" है।
2. यह कि ग्वालियर से देवास राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 46 का निर्माण अभी कुछ वर्षों पूर्व हुआ है। एन०एच०ए०आई० ग्वालियर से देवास तक एक चार पहिया पैसेजर वाहन से लगभग 600 /- रूपये टोलटैक्स के रूप में वसूल कर रही है। यह निर्विवादित हैं कि उक्त टोल टैक्स का उपयोग सड़क निर्माण में व्यय हुयी राशि की वसूली तथा जन सामान्य को राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेहतर सुविधायें उपलब्ध करवाने हेतु किया जाता हैं।
3. यह कि इस सूचना पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही कठिनाइयों के संबध में आकृष्ट करना चाहता हूँ। सर्वप्रथम ग्वालियर से सतनवाड़ा तक राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य तथा साईड में मैकेनिक साइड बैरियर लगाये गये है। उक्त मैकेनिक साईड बैरियर लगाने का उददेश्य यह होता कि कोई जानवर आदि राजमार्ग पर ना आ सके तथा विपरीत दिशा से कोई वाहन चालक राजमार्ग पर ना आ सके किन्तु सतनवाड़ा के बाद उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति अत्यधिक दयनीय हो गयी है। प्रत्येक थाना, होटल एवं पेट्रोल पम्प वाले ने अपनी सुविधा हेतु उक्त मैकेनिक क्रॉस बैरियर को तोड़कर अपने रास्ते बना लिये है, जिस कारण उक्त क्षेत्र में दुर्घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हो गयी है। गत वर्ष पड़ोरा चौराहा के आगे स्थित होटल वेदा के सामने से बाईक सवार विपरीत दिशा से पेट्रोल पम्प की तरफ मुड़ा था तथा दुर्घटना में उक्त वाहन सवार की मृत्यु हो गयी थी। शिवपुरी बटालियन चौराहा से राष्ट्रीय राजमार्ग का जो वायपास निकला है उस बायपास पर स्थित प्रत्येक पेट्रोल पम्प तथा होटल वालो ने अपनी सुविधा अनुसार उक्त एल्युमिनियम क्रॉस बैरियर तोड़कर रास्ते बना दिये है, जिस कारण आये दिन दुर्घटनायें होना तथा जन धन की क्षति होना सामान्य बात हो गई है।
4. यह कि शिवपुरी से देवास तक उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य तथा दोनो ओर अधिकांश स्थानो पर एन०एच०ए०आई० द्वारा मैकेनिक क्रॉस बैरियर स्थापित ही नही किये गये है जिस कारण आये दिन दुर्घटनायें घटित हो रही हैं। महोदय भारी भरकम राशि का टोल टैक्स वसूलने उपरांत भी एन०एच०ए०आई० द्वारा जन सामान्य की सुरक्षा के कोई इंतजामात नहीं किये गये है और ना ही जन सामान्य को कोई सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है, उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर एन०एच०ए०आई० द्वारा बनायी गई जनसुविधायें (शौचालय) पर ताले पड़े है जबकि सुरक्षा एवं सुविधा प्राप्त करना यात्रियों का संवैधानिक अधिकार है। यह कि ग्वालियर से शिवपुरी के मध्य घाटीगांव, सुभाषपुरा एवं सतनवाड़ा पर लगी लाइटें अधिकांश समय बंद रहती हैं, राजमार्ग पर पशुओं का जमावाड़ा रहता है। राजमार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं में पशुओं का सर्वाधिक योगदान होता है किन्तु बैरेकेटिंग ना होने तथा आवारा पशुओं की धरपकड़ ना होने से आवारा पशु राष्ट्रीय राजामर्ग पर स्वच्छंद विचरण करते नजर आते है। यह कि राष्ट्रीय राजमार्ग शिवपुरी से पहले स्थित ग्राम सतनवाड़ा, नरवर तिराहा पर
कोई गतिरोधक अथवा रम्बल स्ट्रिप ना होने से कई दुर्घटनायें घटित हो चुकी हैं उक्त स्थान पर रम्बल स्ट्रिप का निर्माण शीघ्रतिशीघ्र कराया जाना आवश्यक है। यह कि ग्वालियर से व्यावरा के मध्य संपूर्ण राजमार्ग पर मैकेनिक क्रॉस बैरियर, आवश्यकतानुसार यथा स्थान रम्बल स्ट्रिप लगाया जाना तथा जिन-जिन व्यक्तियों होटल मालिकों, पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा अपने निजी स्वार्थी की पूर्ति हेतु एल्यूमीनियम मैकेनिक क्रॉस बैरियर तोड़कर रास्ते बनाये है, उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया जाना आवश्यक एवं न्यायोचित है ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 46 पर हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
अतः आपसे अनुरोध है कि सूचना पत्र में उल्लेखित जनहित से जुड़े बिदुओं पर तत्काल कार्यवाही कर आमजन के जीवन एवं संपत्ति को होने वाले नुकसान को रोकने हेतु उचित कार्यवाही किये जाने हेतु आज्ञा प्रदान की जाये।
दिनांक 24.04.2023
भवदीय
विजय तिवारी (एडवोकेट) भू०पू० अध्यक्ष, जिला अभिभाषक संघ शिवपुरी म०प्र०

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें