Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: शिवपुरी एसपी रघुवंश की टीम ने लूट की घटना का 48 घंटे में किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार कर 5 भेड सहित घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार की जप्त

गुरुवार, 6 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी, 6 अप्रैल 2023। शिवपुरी पुलिस एसपी रघुवंश सिंह भदोरिया की टीम द्वारा थाना अमोला अंतर्गत हुई लूट की घटना को 48 घंटे के अंदर खुलासा कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लूटी गई 27 नग भेडों में से 05 भेडें तथा घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार को जप्त किया गया हैं। एसपी रघुवंश ने धमाका को बताया कि थाना अमोला पर फरियादी राजकुमार पुत्र काशीराम पाल निवासी ग्राम सिरसोद द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि आज रात को मेरे बरोदी वाले रोड किनारे खेत पर बने बाड़े से चार अज्ञात व्यक्ति मेरी भेडों को कार में चोरी करके ले जा रहे थे तब मैंने और मेरे मामा ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो एक आदमी ने मेरे मामा की लोहे के सरिया से मारपीट कर दी फिर हम लोग डर गये और मेरी भेडों में से 27 नग भेडों को तथा मेरे लोअर की जेब मे रखा ओप्पो कंपनी का मोबाइल को जबरदस्ती छीन कर ले गये। उनकी इस रिपोर्ट पर से थाना अमोला पर अप.क्र. 64/23 धारा 394 भादवि 11, 13 एम.पी.डी.पी.के. एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया द्वारा अपराध को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपीयों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने एवं माल मशरूका को जप्त करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी करैरा संजय चतुर्वेदी द्वारा निर्देश दिए गए। जिसे थाना प्रभारी अमोला उनि. संतोष भार्गव द्वारा एक चेलेंज के रूप में लिया तथा घटना के आरोपियों की पतारसी हेतु पेट्रोल पंपो, टोल टैक्स बेरियरो आदि के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
थाना प्रभारी अमोला उनि. संतोष भार्गव को मुखबिर सूचना मिली कि घटना वाले दिन 2 अप्रैल को उत्तप्रदेश के जिला कानपुर की तरफ के अज्ञात व्यक्ति करैरा एवं सिरसोद तरफ देखे गये है जिसके पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशानुसार एवं एसडीओपी करैरा संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में तत्काल कानपुर भेजने हेतु एक टीम का गठन कर रवाना किया गया तथा टीम ने कानपुर पहुचकर मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिया के व्यक्ति की तलाश की गई तो उस हुलिया का व्यक्ति मिला जिसे पनकी पावर हाउस के पास कानपुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि उसने अपने जीजा उसके दोस्त एवं दोस्त के दोस्त के साथ मिलकर जीजा द्वारा लाई गई अर्टिगा कार से घटना को कारित करना बताया। सरसौद मे आसपास रैकी कर रात्रि में घटना को अंजाम दिया जाना बताया जिसके बाद पकड़े गये आरोपी से उसके हिस्से में मिली 05 नग भेडों एवं एक बिना नंबर की मारूती अर्टिगा कार को जप्त किया गया है। उक्त आरोपियों पर पूर्व मे भी प्रकरण के अन्य फरार आरोपीगणों एवं भेडों की शीघ्र पतारसी करने की कार्यवाही की जा रही है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला संतोष भार्गव के अतिरिक्त सउनि विवके भटट, सउनि हरीश सोलंकी, प्र.आर. 499 देवेन्द्र सेन (सायबर सेल शिवपुरी), आर. 393 पवन राठौर, आर. 144 नागेन्द्र जाट एवं आर. 968 दामोदर भार्गव, आर. 693 नीतेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129