शिवपुरी। जिले के सरकारी स्कूलों में 5 अप्रैल से शुरू होने वाली कक्षा 3, 4, 6, व 7 की स्थानीय परीक्षाओं की समय सारणी राज्य शिक्षा केंद्र ने संसोधित कर दी है। इन कक्षाओं की परीक्षाएं अब बुधवार की बजाय 8 अप्रैल शनिवार से शुरू होंगी, जो 15 अप्रैल तक जारी रहेंगी। राज्य शिक्षा केंद्र ने मंगलवार को संसोधित समय सारणी जारी कर दी है, जिसमें आरएसके के संचालक धनराजू एस ने उल्लेख किया कि कुछ जिलों में कतिपय कारणों से प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाओं के मुद्रण में विलंव हुआ है। ऐसे में पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार परीक्षा आयोजित करने में कठिनाई आ रही थी। आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि जिन स्कूलों को स्थानीय परीक्षा के प्रश्न पत्रों के पैकेट प्राप्त हो चुके हैं, उन पर पूर्व में जारी समय सारिणी अनुसार तिथियां अंकित होंगी। ऐसे पैकेट पर संसोधित समय सारिणी अनुसार तिथियाें को परिवर्तित किया जाए, ताकि प्रश्न पत्रों की गोपनीयता सुनिश्चित की जा सके। बता दें कि शिवपुरी जिले में इन चारों कक्षाओं की परीक्षाओं में करीब एक लाख परीक्षार्थी शामिल होना है, जिन्हें विभाग शिक्षकों के माध्यम से परिवर्तित समय सारिणी की सूचना पहुंचाने में जुट गया है। यह परीक्षाएं सुबह 9 से 11:30 बजे के मध्य आयोजित होंगी।
इनका कहना है
आरएसके द्वारा कक्षा 3, 4, 6, व 7 की स्थानीय परीक्षाओं की समय सारिणी संसोधित की गई है। अब यह परीक्षाएं 8 अप्रैल से शुरू होंगी। जिले में जिन विषयों के प्रश्न पत्र के पैकेट प्राप्त हो गए हैं, उन पर संसोधित तिथी अंकित करवाई जा रही है। इसके अलावा परीक्षार्थियों को भी शिक्षकों के माध्यम से नई समय सारिणी से अवगत कराया जा रहा है।
अशोक त्रिपाठी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें