जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य एवं उनकी टीम द्वारा पीपीटी के माध्यम से शिवपुरी जिले के 16 केंद्रों पर होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा की विस्तृत जानकारी दी गई थी उसी तारतम्य में आज दिनांक 29 अप्रैल को जवाहर नवोदय विद्यालय नरवर में कक्षा 6 के लिए प्रवेश हेतु आज शिवपुरी विकासखंड के 16 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई। इस परीक्षा में 3024 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 2390 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि अनुपस्थित विद्यार्थियों की संख्या 634 रही परीक्षा सीबीएसई के माध्यम से संपन्न हुई प्रत्येक केंद्र पर केंद्र अध्यक्ष के साथ-साथ एक नवोदय विद्यालय के सेंट्रल लेवल ऑफिसर CLO की भी नियुक्ति की गई थी परीक्षा में लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टि से प्रत्येक केंद्र पर प्रशासनिक अधिकारियों की भी नियुक्ति कलेक्टर रविंद्र कुमार द्वारा की गई थी शासकीय जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी पर केंद्र अध्यक्ष श्री विवेक श्रीवास्तव के साथ प्रशासनिक अधिकारी श्री आशीष जायसवाल नायब तहसीलदार उपस्थित रहे ,जिला शिक्षा अधिकारी श्री समर सिंह राठौर एवं उनकी टीम द्वारा भी परीक्षा का निरीक्षण किया गया। पारदर्शिता की दृष्टि से प्रत्येक केंद्र पर प्रश्न पत्रों के पैकेट खोलते समय मोबाइल के माध्यम से शिल्ड पैकेट का फोटो जवाहर नवोदय विद्यालय के ऐप पर डाउनलोड करना अनिवार्य था इसी प्रकार परीक्षा समाप्ति उपरांत भी शील्ड ओ एम आर तथा गोपनीय सामग्री का फोटो भी आवश्यक रूप से जवाहर नवोदय विद्यालय के ऐप पर डाउनलोड करना अनिवार्य था। जिले के समस्त केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें