आइए समझिए किस मंदिर पर किस तरह की रहेगी व्यवस्था
मंशापूर्ण हनुमान मंदिर
मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर एकागी होगा मार्ग
मंशापूर्ण मंदिर थीम रोड पर हजारों भक्त दर्शनों को आते हैं। इसलिए नोहरी ग्राम के मोड़ से लेकर मेडिकल कॉलेज टर्न तक सड़क को एकागी किया जायेगा। जिससे वाहनों की पार्किंग सड़क किनारे करके भक्त आसानी से पैदल जाकर दर्शन कर वापिस लौट सकेंगे।
-
बांकड़े हनुमान मंदिर
नगर के झांसी रोड बाकडे हनुमान मंदिर पर भी हजारों लोग दर्शनों को आते हैं। बांकड़े हनुमान मंदिर पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और यहां लगने वाले जाम को ध्यान में रखते हुए इस बार यातायात पुलिस ने पहले से ही रूट चार्ट निर्धारित किया है। यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव के अनुसार हनुमान जयंति पर जो यातायात व्यवस्था की है, उसके अनुसार कोई भी भारी वाहन जैसे बस, ट्रक, भूसे के ट्रैक्टर आदि सुरवाया फोरलाइन, आइटीआइ तिराहा, गुना नाका, ग्वालियर नाका से बांकड़े मंदिर की तरफ प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इन भारी वाहनों को पड़ोरा होते हुए शिवपुरी एवं झांसी की ओर आना और जाना पड़ेगा। यह व्यवस्था सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक लागू रहेगी। इसके अलावा बांकड़े हनुमान मंदिर पर दर्शन करने जाने वालों के लिए जो व्यवस्था बनाई है उसके तहत फोर व्हीलर एवं टू व्हीलर वाहन मंदिर परिसर तक जा सकेंगे लेकिन उन्हें वापिस कोटा गांव होते हुए ही आना पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर जो ऑटो सवारियों को लाने ले जाने का काम करेंगे उनके लिए पार्किंग मंदिर के प्रथम द्वार झांसी रोड पर ही रहेगी। ऑटो चालक मंदिर परिसर तक अपनी ऑटो नहीं ले जा सकेंगे।
माधव चोक हनुमान मंदिर
माधव चोक हनुमान मंदिर पर भी गांधी चोक से माधव चोक तक वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। वैकल्पिक रास्तों से आपको जाना होगा। भंडारे के आयोजन से भीड़ रहती हैं।
चिंताहरण सहित अन्य जगह जवान तैनात
छतरी रोड चिंताहरण मंदिर पर मुक्तिधाम वाली रोड पर आप वाहन पार्क करके मंदिर में दर्शनों को जा सकेंगे। ट्रैफिक जवान तैनात किए जाएंगे। अन्य मंदिरों पर भी जवान तैनात रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें