लोग बोले, मौके पर ही कीजिए जुर्माना
नगर में लोग मोबाइल कोर्ट की कारवाई का स्वागत तो कर रहे हैं लेकिन उनका कहना हैं की वाहनों को जब्त करना ठीक नहीं। बल्कि मौके पर ही जुर्मानाकरके वाहनों को छोड़ना चाहिए। कोई दवाई लेने, कोई जरूरी काम से जाता हैं लेकिन वाहन जब्त कर लिया जाता हैं तो परेशानी होती हैं।
व्यापारी बोले, डर के मारे नहीं आते ग्राहक
नगर में चलानी कारवाई के नतीजे में ग्राहक बाजार में नहीं आते। वे नगर में आते हैं तो चालान होता हैं। इससे व्यापार ठप्प हो रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें