शिवपुरी। शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में पक्षियों के लिए पानी पीने हेतु सकोरों को रखा गया। इस भीषण गर्मी में भटकती हुए पक्षियों को शीतल जल पीने के लिए बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिससे बहुत से पक्षियों की मृत्यु भी हो जाती है। इसी वजह से रासेयो की छोटी सी पहल से समाज में एक स्वस्थ संदेश जाएगा एवं कितने ही पक्षियों को इस भीषण गर्मी में शीतल जल मिलेगा। राष्ट्रीय सेवा योजना का यह निरंतर प्रयास रहता है कि किस प्रकार हम मानवीय हित के काम निरंतर करते रहें । कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के दोनों कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार शाक्य एवं डॉ पल्लवी शर्मा तथा महाविद्यालय से वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रद्युम्न गोस्वामी , शिवानी शर्मा, हर्षिता मिश्रा, आयुष सोनी ,दीप्ति त्यागी ,साक्षी सिकरवार ,ऋषिराज खरे ,मोहित यादव ,निहारिका पाराशर, वंशिका अग्रवाल एवं अमन धाकड़ , प्रदीप लोधी , विशाल जोशी आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें