धमाका बड़ी खबर: शहर की सड़कों पर मोबाइल कोर्ट से मचा हड़कंप, बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नंबर, ओवरलोडिंग परमिट की शर्तों का उल्लंघन करते पकड़े गए बाइक, ऑटो, लोडिंग, कार आदि वाहन
शिवपुरी। माननीय न्यायालय द्वारा आज थाना कोतवाली, देहात, फिजिकल एवं यातायात पुलिस के साथ शहर के विभिन्न चौराहों पर मोबाइल कोर्ट लगाया गया। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई।
जिन वाहनों में कमियां थीं उनको पकड़ा गया और ट्रैफिक थाना ले जाकर जब्त किया गया। कुछ वाहन चालक कुंज गलियों में भाग निकले। बता दें कि माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के मार्गदर्शन में श्री अमित प्रताप सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
यह कार्रवाई मोटरसाइकिल, ऑटो, लोडिंग, कार आदि वाहनों पर की गई है। जिसमें बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नंबर, ओवरलोडिंग परमिट की शर्तों का उल्लंघन बिना वर्दी आदि धाराओं में कार्रवाई कर
प्रकरण न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस दौरान थाना कोतवाली, देहात, फिजिकल एवं यातायात का पुलिस बल मोजूद था।
तीन थानों के प्रकरण 126
इस कार्रवाई के दौरान थाना कोतवाली, फिजिकल, देहात एवं यातायात के कुल प्रकरणों की संख्या 126 है। यह प्रकरण कल माननीय न्यायालय में पेश किए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें