कोलारस। राष्ट्रीय अध्यक्ष दलित पिछड़ा समाज संगठन, प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मध्यप्रदेश एवं प्रदेश महासचिव यादव महासभा मध्यप्रदेश दामोदर सिंह यादव भोपाल से सेंवढ़ा जाते समय कोलारस में मनोज कुमार कोली (शिक्षक) के यहां अल्प प्रवास पर ठहरे। इस दौरान श्री यादव ने मनोज कुमार कोली की पुत्री कु हर्षिता से शिक्षा सम्बंधी चर्चा की। हर्षिता ने बताया कि अभी हाल ही में मैंने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल एवं सैनिक स्कूल का एग्जाम दिया था, जिसमें अच्छे अंकों से क्वालिफाई हो गई हूं। हर्षिता ने बताया कि मेरी ख्वाहिश आर्मी ज्वाईन कर देश सेवा करने की है। अभी मैं कोलारस पब्लिक स्कूल में छठवीं में अध्ययनरत हूं। इस अवसर पर श्री यादव ने हर्षिता को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुए कहा तुम अपने उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए लगन से स्टडी करना। आगे चलकर तुम अवश्य ही देश सेवा के लिए आर्मी ऑफीसर बनोगी। प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मध्यप्रदेश दामोदर सिंह यादव एवं मोहर सिंह द्वारा मनोज कुमार कोली से कुशलक्षेम पूछी एवं पारिवारिक चर्चा की गई। श्री यादव अपने दल-बल के साथ करीब आधा घंटे रूक कर सेंवढ़ा के लिए रवाना हो गये। इस अवसर पर जितेंद्र शिवहरे, मोहित यादव बड़ेरा, कार्तिक मिहौरिया, तेजस मिहौरिया, सरपंच बड़ेरा आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें