शिवपुरी। कैट एसोसिएशन की शिवपुरी जिले की इकाई की बैठक रविवार को होटल पीएस रेजीडेंसी में संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न व्यापारिक ट्रेड से जुड़े हुए व्यापारी सम्मिलित हुए। बैठक में नई कार्यकारिणी की घोषणा कैट मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री पवन जैन ने की।
इनको मिला दायित्व
श्री गंगाधर गोयल अध्यक्ष
श्री सौरव सांखला महामंत्री
श्री पारस जैन कोषाध्यक्ष
श्री रविंद्र गोयल उपाध्यक्ष
श्री लवलेश जैन चीनू उपाध्यक्ष
श्री संजीव जैन उपाध्यक्ष
इसमें शिवपुरी शहर के गणमान्य व्यापारी रविंद्र सिंह बत्रा , रविंद्र गोयल , दीपेश अग्रवाल , दीपक गुप्ता , विकास गोयल , राजीव निगोती, नितिन मंगल , प्रतुष गोयल , दिवांश अग्रवाल , गिरीश जैन , संजीव जैन , रीतेश सांखला ,जॉनी कुशवाह , सर्वेश अरोरा आदि व्यापारी सम्मिलित हुए । प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि एफ डी आई के माध्यम से ई-कॉमर्स कंपनियां जिस तरह से अपना जाल पूरे भारतवर्ष में फैलाकर हमारे व्यापारी भाइयों को प्रभावित कर रही हैं उस संबंध में व्यापक चर्चा हुई एवं अध्यक्ष गंगाधर गोयल जी ने सभी का अभिवादन करते हुए सभी को बताया कि कैट एफ डी आई के खिलाफ जल्द ही कानून लाने जा रही है और इस पर बहुत व्यापक पैमाने पर कार्य चल रहा है ।
महामंत्री सौरव सांखला ने कैट की दिल्ली अधिवेशन के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला और भविष्य में व्यापार किस रूप में आकर लेगा इस के बारे में अवगत कराया। कोषाध्यक्ष पारस जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। उपाध्यक्ष लवलेश जैन चीनू ने सभी व्यापारी भाइयों का स्वागत करते हुए कहा कि हमें सबको मिलजुल कर समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए हर समस्या का हल निकालना है सभी व्यापारी भाइयों में कैट की जानकारियों के प्रति काफी उत्साह देखा गया और सभी ने कैट की गतिविधियों को सराहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें