
धमाका ग्रेट: डॉ नरोत्तम मिश्र गृह मंत्री मध्य प्रदेश शासन ने होनहार ईशान ढेंगूला चयनित न्यायाधीश को दतिया गौरव सम्मान से नवाजा
Datia दतिया। स्वास्थ्य महकमे ग्वालियर में सेवारत मृगांक ढेंगुला एवम जानी मानी कवि, साहित्यकार प्रोफेसर पद्मा शर्मा के सुपुत्र ईशान ढेंगूला को बीते रोज दतिया में गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने सम्मानित किया। मां पीतांबरा के प्राकट्य दिवस के अवसर पर डॉ नरोत्तम मिश्र गृह मंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा ईशान ढेंगूला चयनित न्यायाधीश को दतिया गौरव सम्मान प्रदान किया गया। बता दें की ईशान की बहिन भी होनहार हैं। उनके परिवार का माई की नगरी दतिया, कर्तव्य स्थली के रूप में पहले शिवपुरी और अब ग्वालियर से नाता हैं। धमाका टीम की तरफ से होनहार ईशान और परिजनों को बहुत बहुत बधाई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें