* स्कूल के जीर्णोद्धार से लेकर नए कक्षों के निर्माण की रूपरेखा कागजों में उकेरी
* 65 लाख से अधिक का बना एस्टीमेट, धरातल पर अमल की कवायद शुरू
शिवपुरी। शहर के आदर्श नगर स्थित कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की बदहाली और 941 अध्ययनरत छात्राओं की तुलना में संसाधनों के अभाव को दूर करने की पहल मंत्री यशोधराराजे सिंधिया ने करीब 5 महीने पहले शुरू की थी, 3 बार नपाध्यक्ष व शिक्षा विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी यहां संभावनाएं भी तलाश आए, लेकिन धरातल पर नतीजासिफर रहा। सोमवार को शिवपुरी पहुंची मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने अपनी चिरपरिचित शैली में जब इस स्कूल की सूरत बदलने की दिशा में हुए प्रयासों को लेकर मौजूद अधिकारियों की क्लास ले ली तो जबाव से वे संतुष्ट नहीं हुईं। उन्होंने तत्काल इस स्कूल को संवारने के लिए सार्थक प्रयास के निर्देश कलेक्टर रविंद्र चौधरी को दिए, नतीजे में मंगलवार की दोपहर मंत्री के दखल का असर ये रहा कि नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा व डीईओ समरसिंह राठौर के साथ नपा व शिक्षा विभाग का प्रशासकीय व तकनीकी अमला स्कूल जा पहुंचा और इसे संवारने की संभावनाओं के बजट को आनन—फानन में कागजों पर उकेरना शुरू कर दिया। करीब 3 घंटे की मैराथन मशक्कत के बाद स्कूल के जर्जर भवनों के जीर्णोद्धार के लिए करीब 15 लाख रूपए तो प्राथमिक चरण में 7 अतिरिक्त कक्षों के लिए करीब 50 लाख रूपए के एस्टीमेट को फाइनल टच दे दिया गया। इसका प्रस्ताव भी नए सिरे से प्राचार्य व विभागीय अधिकारियों के हस्ताक्षर से प्रेषित कर दिया गया है। इस पूरी कवायद के दौरान तकनीकी अमले में नपा के ईई, एई, उपयंत्री से लेकर शिक्षा विभाग के बीआरसीसी सहित इंजीनियर मौजूद रहे तो वहीं मंत्री के निज सहायक सहित मंडल अध्यक्ष विपुल जैमनी, केपी परमार सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।
पहले चरण में 7 नए कक्ष
मंगलवार को स्कूल पहुंचे विभागीय अधिकारियों व तकनीकी अमले ने स्कूल के पिछले हिस्से में जर्जर कक्षों को तोड़कर यहां 7 नए कक्ष बनाने को लेकर प्राथमिक चरण का एस्टीमेट तैयार किया है। हालांकि यहां करीब 15 कक्षों की दरकार है, लेकिन 7 नए कक्ष बनने से भी काफी हद तक स्थानाभाव की समस्या खत्म हो जाएगी। बताया जाता है कि विभाग राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के मार्फत यह बजट स्वीकृति के लिए भेजेगा, जबकि पेबर्स सहित अन्य कार्य नपा के माध्यम से कराया जाएगा।
500 छात्राओं को लौटातें हैं हर साल
शहर में सिर्फ कोर्ट रोड व आदर्शनगर स्थित 2 ही कन्या हायर सेकंडरी स्कूल हैं। इनमें भी आदर्श नगर स्कूल में पुरानी शिवपुरी, हवाई पट्टी, तुलसी नगर, कृष्णपुरम, आदर्श नगर, जवाहर कॉलोनी, सावरकर कॉलोनी, राघवेंद्र नगर सहित आधे से अधिक शहर की छात्राएं आती हैं। स्कूल की प्राचार्य अर्चना खंडेलवाल ने अधिकारियों को बताया कि स्थानाभाव के कारण हर साल एडमीशन के लिए आने वाली करीब 500 छात्राओं को बेरंग लौटाना पड़ता है। यदि पर्याप्त स्थान और लैब सहित अन्य संसाधन उपलब्ध हो जाएंगे तो यहां वर्तमान 941 छात्राओं की तुलना में कहीं अधिक संख्या में बेटियां अध्ययन कर सकेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें