शिवपुरी। प्रथम स्वतत्रता संग्राम के अमर शहीद तात्या टोपे स्मारक पार्क के आधे अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करने कि माग की गई है। आधे अधूरे कार्य की गुणवत्ता ( क्वालिटी) मानक स्तर से निम्न है, जिससे पार्क में घूमने जाने वालो को परेशानी हो रही है।
एडवोकेट रमेश मिश्रा ने कलेक्टर शिवपुरी को आवेदन देकर बताया कि शहर के नागरिकों ने जनसुनवाई में 12 अप्रैल 2022 को ओर दिनांक 15 मई 2022 को कलेक्टर को आवेदन देकर पार्क की देखरेख करने की स्थाई व्यवस्था करने, पार्क में पर्याप्त पानी कि व्यवस्था करने एवम पार्क के अंदर निर्मित स्टेंड पर शहीद तात्या टोपे की प्रतिमा स्थापित करने का अनुरोध किया था ।
सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने पर भी न,पा, ने नहीं दी है ।
नागरिकों के आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं। अतः कांट्रेक्ट ( प्लान ) के अनुसार आधे अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें