Shivpuri शिवपुरी। शहर के सुप्रसिद्ध जिम टोटल फिटनेस स्टूडियो के तत्वाधान में आज प्रातः पटेल पार्क में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिम के संचालक हर्षवर्धन रघुवंशी की पत्नी श्रीमती रिचा रघुवंशी ने अपने साथियों के साथ पार्क में जुंबा का प्रदर्शन किया जिसको देख कर पार्क में सेर करने और कसरत करने आए लोग उत्साहित हो गए और तालियों से उनका उत्साहवर्धन करने लगे, साथ ही वीरा फाइट क्लब से वीर ने आत्म रक्षा के लिए कुछ नुस्खे लोगों को दिखाए।
इस आयोजन में मुख्य रूप से सिद्धू सिंह, नीरज गोंदल, रोहित कुलश्रेष्ठ, अचलेश्वर सिंह, वैशाली भिलवार, मिताली सोनी, सजल सोनी, अंकिता दीक्षित, गुनगुन धाकड़, पराग गुप्ता, दिबरोजीत बिस्वास, हर्ष योगी, कीर्ति पचोरी, अंजना रघुवंशी, सरीन टण्डन आदि लोग उपस्थित रहे और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें