रात को नगर के बीच से थीम रोड को रौंदते हैवी ट्रक
नगर की थीम रोड पर हर रात हेवी ट्रैफिक दिखाई दे रहा हैं। बीती रात जब थीम रोड को नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा खुद खड़े होकर दमकल से धुलवा रही थीं तभी ट्रकों का निकलना जारी था। जिसे लेकर उन्होंने कहा की जल्द ही प्रवेश द्वारों पर गार्डर लगवाने होंगे जिससे ट्रक नगर में प्रवेश नहीं कर सकें। जब उनसे रेलिंग चोरी जाने को लेकर बात की तो उन्होंने बताया की एसपी रघुवंश सिंह को आज ही अवगत कराकर आई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें