शिवपुरी। नगर में रविवार को बजरंग दल का ग्वालियर संभाग का प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ स्थानीय सेवा भारती छात्रावास शिवपुरी में किया गया। शिवपुरी के संत महामंडलेश्वर श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज पूज्य संत श्री प्रेम दास जी पागल बाबा अयोध्या धाम महाराज एवं बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक श्री नीरज दिनोरिया जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। आशीष वचन के रूप में पूज्य संत परसोत्तम जी महाराज ने कहा बजरंग दल के कार्यकर्ता बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें बजरंग दल में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है क्योंकि बजरंग दल प्रभु श्री राम जी के काम के लिए धर्म की स्थापना के लिए काम करने वाली सबसे बड़ी संस्था है विषय पर प्रकाश डालते हुए नीरज जी दिनोंरिया राष्ट्रीय संयोजक बजरंग दल ने बजरंग दल की स्थापना बजरंग दल के उद्देश्य एवं बजरंग दल का कार्यकर्ता कैसा हो इस विषय पर कार्यकर्ताओं का विस्तृत रूप से मार्गदर्शन किया प्रशिक्षण वर्ग में 119 कार्यकर्ता प्रशिक्षण ले रहे हैं वर्ग की व्यवस्था हेतु मुख्य रूप से विभाग मंत्री नरेश ओझा विभाग संयोजक उपेंद्र यादव सह संयोजक सच्चिदानंद जिला अध्यक्ष राम सिंह यादव जिला मंत्री विनोद पुरी जिला संयोजक संदीप चौहान उदय राजपूत सुनील राठौर प्रवीण पमार सचिन मांझी संजीव बाथम दिलीप धाकड़ नयन सेन प्रतिक राठौर राजा राठौर रमेश यादव वीरु धाकड़ सुनील ओझा सोनू कुशवाह जुझार सिंह अमन खटीक आदि कार्यकर्ता निरंतर व्यवस्था हेतु 7 दिन तक रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें