कलेक्टर ने दिए निर्देश
जब रविवार को कलेक्टर रविंद्र कुमार खुद नाले देखने निकले और उनमें कचरा नजर आया। कहीं कम तो कहीं ज्यादा लम्बा चौड़ा नाला दिखाई दिया साथ ही आसपास के रास्ते पर अतिक्रमण नजर आया तो उन्होंने तत्काल नालों की नाप करने के निर्देश टीम को दे दिए। अब नालों को नापा जायेगा। जिससे वे दस्तावेजों में लिपिबद्ध साइज का होगा। अगर अतिक्रमण मिला तो मुहिम शुरू होगी। किसी की पार्किंग, कोई का लेट बाथ
नाले पर अतिक्रमण कर बाढ़ को न्योता दिया जाता हैं। इसी तरह के हालात पहले दिखाई दिए थे। तब मुहिम चलाई गई। फिर नालों की जिमेदार नपा का अमला रजाई ओढ़कर सोता रहा नतीजे में कहीं लेट बाथ तो कहीं पार्किंग नाले की भूमि पर बना डाली। अब ये सब टूटने की नौबत आई तो लोगों ने राजस्व टीम की मिन्नतें शुरू कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें