शिवपुरी, 4 अप्रैल 2023। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवपुरी के निर्देशन में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा गतदिवस विकासखण्ड शिवपुरी अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शासकीय उचित मूल्य की दुकान मझेरा के विक्रेता सचिन राठौर एवं आदर्श साख सहकारी समिति शिवपुरी के प्रबंधक राजकुमार राठौर एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकान सकलपुर के सहायक विक्रेता रोहित राठौर के विरुद्ध म.प्र.सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
ग्राम मझेरा के ग्राम वासियों द्वारा शिकायत की गई थी कि उचित मूल्य की दुकान मझेरा पर माह मार्च 2023 का खाद्यान्न वितरण नहीं हुआ है जबकि विक्रेता सचिन राठौर द्वारा हितग्राहियों के पीओएस मशीन में अंगूठे लगवाकर खाद्यान्न निकाल लिया गया है। गत दिवस कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शिवपुरी द्वारा वनोपज सहकारी समिति सुरवाया द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान मझेरा की जांच की गई। जांच में पाया गया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान मझेरा पर माह मार्च 2023 का राशन वितरण नहीं हुआ है। जबकि विक्रेता सचिन राठौर द्वारा हितग्राहियों के पीओएस मशीन में अंगूठे लगवाकर खाद्यान्न निकाल लिया गया है।
राशन जांच के समय शासकीय उचित मूल्य की दुकान मझेरा पर आदर्श साख सहकारी समिति शिवपुरी के प्रबंधक राजकुमार राठौर एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकान सकलपुर के सहायक विक्रेता रोहित राठौर द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से वितरण करना पाया गया। उक्त अनियमितताओं के लिये शासकीय उचित मूल्य की दुकान मझेरा के विक्रेता सचिन राठौर एवं आदर्श साख सहकारी समिति शिवपुरी के प्रबंधक राजकुमार राठौर एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकान सकलपुर के सहायक विक्रेता रोहित राठौर के विरुद्ध म.प्र.सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें