
धमाका अलर्ट: जी भरकर रुपए ले रहा जियो फाइबर का नेटवर्क गोल, आईपीएल मैच को तरसे ग्राहक
शिवपुरी। जिले में मोबाइल, फाइबर केवल ऑपरेटर उपभोक्ताओं से जी भरकर रूपये वसूल कर रहे हैं। फाइव जी का ढोल पीटा जा रहा है लेकिन फॉर जी की सेवाओं को लेने में ग्राहकों को पसीना बहाना पड़ रहा हैं। अभी किसी भी सेलुलर कंपनी की बात की जाय तो आइडिया, jio, एयरटेल आदि मोबाइल नेटवर्क में घंटी आकार फोन कटने, बात होते होते फोन कटने, आवाज सुनाई नहीं देने की दिक्कत बनी हुई हैं इसी बीच सोमवार को jio फाइबर की बाट लग गई। रोजाना नेटवर्क पर चलते चलते पिक्चर रुकना और गोले घूमना जारी था लेकिन आज jio सिनेमा पर आईपीएल मैच ने हथियार डाल दिए। जब लोगों ने कंपनी के स्थानीय अधिकारियों को फोन लगाया तो उन्होंने ऑनलाइन शिकायत करने की बात कही और पल्ला झाड़ लिया। ग्राहक परेशान होते रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें