Shivpuri शिवपुरी। महाराष्ट्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के छात्र एवं शिवपुरी के निवासी नमन शर्मा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया को मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना को लेकर पत्र लिखा है। नमन ने लिखा कि सत्र 2022-23 में प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 01/11/2022 को प्रारंभ हो चुकी है । मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के पोर्टल के डैशबोर्ड के अनुसार 30368 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं । आवेदन स्वीकृत होने के 4 महीने बाद भी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप की राशि प्रदान नहीं की गई है ।
नमन ने कहा कि कई विद्यार्थियों का अगले सत्र के लिए फीस भरने का समय निकट है एवं ऐसे कई विद्यार्थी हैं जो कॉलेज की फीस भरने में असक्षम है । ऐसे कई विद्यार्थी हैं जो केवल मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना पर पूर्णतः निर्भर है । ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों के अभिभावकों पर कॉलेज की फीस भरने का दबाव ना पढ़े इसके लिए मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत स्कॉलरशिप की राशि विद्यार्थियों तक जल्द से जल्द पहुंचने की आवश्यकता है ।
इसी को लेकर नमन ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री माननीय यशोधरा राजे सिंधिया से निवेदन किया है कि इस योजना की प्रक्रिया को गति प्रदान की जाए एवं जल्द से जल्द विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप की राशि प्रदान की जाए जिससे मध्यप्रदेश के हजारों विद्यार्थि एवं उनके अभिभावकों को अत्यधिक लाभ पहुंचेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें