पढ़िए क्या लिखा हैं फूलन देवी ने आवेदन
माननीय महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया
केन्द्रीय नागरिक विमानन उडयन एवं स्पात मंत्री
भारत सरकार
विषय :- दुर्घटना मृत्यु होने पर सहायता राशी दिलाई जाने बावत् उपरोक्त : विषय पर नम्र निवेदन है कि हमारे ग्राम ख्यावदा में 3.08.2021 को रात 3 बजे अधिक बाढ़ आने के कारण उस बाढ़ में फसकर ग्राम ख्यावदा निवासी विजय सिंह पुत्र झगड़ी राम बाथम की मृत्यु हो गई थी लेकिन करेरा एस.डी.एम दिनेश शुक्ला ने दुर्घटना को सामान्य मृत्यु घोषित कर मामला जनपद को भेजकर तीन साल बाद 12 लाख रूपये दिलाकर मामला रफा-दफा कर दिया जबकि मृतक का संबल योजना में पंजीयन होने के कारण दुर्घटना मृत्यु होने पर चार लाख रूपये सहायता राशि मिलती है अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि बाकी दो लाख रूपये सहायता राशि दिलाई जाने की कृपा करे।
दिनांक- 07/01/2023
सलग्न
1. पुलिस थाना नरवर की एफ.आई.आर
2. पी. एम. रिपोर्ट
3. संबल में श्रमिक पंजियन
4. मृत्यु प्रमाण पत्र
फूलन देवी आवेदिका
फूलनदेवी पत्नी मृतक विजय सिंह बाथम ग्राम पंचायत ख्यावदा जनपद पंचायत नरवर
जिला शिवपुरी (म.प्र)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें