शिवपुरी। जिले के प्रतिष्ठित दून पब्लिक स्कूल में बच्चों को मुख्य परीक्षा के बाद पुनः स्कूली शिक्षा से जोड़ने व उनके ऊपर से पढ़ाई का बोझ हल्का करने के लिए गत वर्ष की भांति एक बार पुनः ऊर्जा 2.0 वर्कशॉप का आयोजन 4 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है।आज 1 सप्ताह पूर्ण होने के बाद बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ।इस सप्ताह जहां विद्यार्थियों को आर्टिस्टिक हैंड के अंतर्गत कलर व्हील, ब्रश स्ट्रोक, अनुपयोगी दैनिक वस्तुओं से अनेकानेक कलाकृतियां बनाने का मौका मिला। कलर ऑफ साइंस में फ्लोट एंड सिंक, स्टार्च की महत्वता, पार्ट्स ऑफ फ्लावर व लीव्स जैसे विषयों को प्रैक्टिकल के माध्यम से समझाया गया ।कंप्यूटर में कोडिंग ,मल्टीमीडिया की जानकारी
दी गई वहीं स्टेपिंग टुवर्ड्स स्मार्टनेस में पब्लिक स्पीकिंग के माध्यम से बच्चों में कम्युनिकेशन का गुण देने का प्रयास किया गया। फिटर एंड फास्ट,
ब्रेन जिम के अंतर्गत बच्चों में गणित के सवालों से दिमागी कसरत करने के साथ-साथ शरीर को फिट रखने के बारे में बताया गया।कुल मिलाकर एक सप्ताह के भीतर ही बच्चों ने अपने आपको आने वाले कल के लिए तैयार करने का प्रयास किया है। दून स्कूल की संचालिका डॉ खुशी खान ने बताया कि यह वर्कशॉप निश्चित रूप से बच्चों के
अंदर आत्मविश्वास भरने व उन्हे अपनी स्किल को उभारने का अवसर प्रदान करेगी ।आने वाले सप्ताह में और भी कई नहीं विधाओं से बच्चों को अवगत कराया जाएगा ।इस वर्कशॉप में दून का कुशल स्टाफ पूरी तन्मयता के साथ बच्चों को ट्रेनिंग दे रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें