Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका डिफरेंट: सात समुंदर पार में तेरे पीछे पीछे आ गया..छत्तीसगढ की प्रेमिका राधिका के इश्क, मुश्क में बाबरा हुआ मोहन यानि कल्लू केवट, शिवपुरी से जा पहुंचा छत्तीसगढ़, जब नहीं आई साथ तो कल्लू ने गटका जहर

बुधवार, 26 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। शिवपुरी जिले के युवा सिर्फ होनहार और बड़ी बड़ी परिक्षाओं में पास होकर देश भर में अपना नाम रोशन नहीं करते बल्कि कई बार इश्क, मुश्क में छत्तीसगढ़ तक चले जाते हैं और जब प्रेमिका से बदले में धोखा मिलता हैं तो जहर गटक लेते हैं। ऐसा ही एक मामला आज हिट हो रहा हैं। दरअसल कोलारस के ग्राम तरावली निवासी 23 वर्षीय कल्लू केवट पुत्र बालू केवट को फेसबुक चलाने का शौक था। इसी शोक में वो एक युवती पर तीन साल पहले दिल हार बैठा, वो भी जिले की किसी युवती से नहीं बल्कि MP के पुराने हिस्से वाले छत्तीसगढ के जसपुर इलाके की युवती राधिका से। बस फिर क्या था, रात रात भर जागना और प्यार की गल्ला करना। इश्क चढ़ता गया और जब फल की तरह पक गया तो बीते साल कल्लू घर से निकल लिए राधिका को अपनी गोरी बनाने के लिए लेकिन युवती के परिजनों ने उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया तब पीछे से परिजन गए और छुड़वाकर लाए थे। लेकिन कहते हैं की प्यार का नशा ला इलाज होता हैं और वही कल्लू के साथ हुआ। वह राधिका से ऑनलाइन टच में बना रहा। यहां तक कि परिजनों को बताया की राधा के बिना श्याम आधा समझना। इसके चलते घर वालों ने समझाना भी बंद कर दिया। लेकिन बीते रोज 22 अप्रेल को गुना की किसी शादी में जाने की बात कहकर कल्लू निकल लिए राधिका नगर छतीसगढ। इधर घर वाले समझे शादी में गया उधर नींद तब उसी जब कल्लू को लेकर छत्तीसगढ पुलिस की एएसआई सेमुधुन टोप्पो ने फोन पर बताया की कल्लू अस्पताल में हैं इनको आकर ले जाइए। साथ ही ये भी बताया की राधिका को जबरिया साथ ले जाने के प्रयास में जब राधिका ने इंकार कर दिया तो कल्लू ने उसी के सामने पोइशन खा लिया। हालाकि कल्लू के पिता ने कहा की उसने जहर गटका या किसी ने खिला दिया ये जाकर पता लगेगा। फिलहाल कल्लू की लव स्टोरी में ट्विस्ट आया हुआ हैं। 













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129