Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: बाल शिक्षा निकेतन हासे स्कूल का रासेयो शिविर आयोजित

शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिविर में एक दूसरे से जुड़ने का मौका मिलता है : डीआईजी  शुक्ला 
शिवपुरी। शिविर से हमें एक दूसरे से जुड़ने का मौका मिलता है साथ ही शिविर से आत्मनिर्भर बनने का माध्यम भी होता है।  शिक्षा से अधिक सीखना जरूरी उक्त बात आईटीबीपी के डीआईजी राजीव लोचन शुक्ला ने नगर के  बाल शिक्षा निकेतन हायर सेकंडरी स्कूल के बैनर तले भारतीय विद्यालय करौंदी  कैम्पस में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर में समापन में स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए कही।  कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रासेयो के जिला संगठक डॉ एस एस खण्डेलवाल थे। इनरव्हील क्लब प्राइड की अध्यक्षा सरिता गोयल, सचिव संध्या अग्रवाल , सीसी डॉ सुनीता गौर , पूर्व अध्यक्ष दीप्ति त्रिवेदी सदस्य शैला गोयनका , साधना अग्रवाल , पूर्व रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमिताभ त्रवेदी, श्री सक्सेना , पूर्व प्राचार्य  कामिनी सक्सेना मंचासीन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता  बाल शिक्षा निकेतन स्कूल की संचालिका श्रीमती बिंदु छिब्बर ने की 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ एस एस खण्डेलवाल ने कहा कि जीवन मे हमे अपने काम खुद करने की शिक्षा रासेयो के शिविर से मिलती है। यह शिविर शून्य से सतक तक का सफर है जो राष्ट्रपति भवन एव राजपथ पर प्रतिभागिता करते है यह शिविर अलग अलग स्तर पर लगते हैं जिनसे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं।
स्वयंसेवक ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है जिनमें चार बच्चों ने राज्यस्तरीय पुरस्कार हांसिल किया है। इनरव्हील क्लब प्राइड की डॉ  सुनीता गौर  ने  रासेयो के शिविरार्थियो को समझाया कि शिक्षा के साथ सीखना जरूर चाहिये। भूल से डरना नहीं बल्कि निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिये। इससे एक दिन सफलता जरूर मिलती है। स्कूल की संचालक बिंदु छिब्बर ने कार्यक्रम ने कहा की बच्चो के बीच आकर उन्हें तरह तरह के प्रेरणादायक उदबोधन मिले इससे उन्हें जीवन मे आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। शिविर के आरम्भ से लेकर प्रत्येक दिवस के अलग अलग कार्यक्रम की रुपरेखा शिविर प्रतिवेदन  रासेयो कार्यक्रम अधिकारी  दिनेश पाल ने प्रस्तुत की। स्वागत भाषण पवन उपाध्यक्ष प्राचार्य ने दिया। मंच संचालन स्वयंसेविका शिखा एव ख़ुशी  ने किया। शिविर समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस मौके प्रधानचार्या  विजया कुशवाहा , प्राचार्य पवन उपाध्याय, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी दिनेश पाल ,  सी एम अवस्थी , अनिल चौहान, दीप्ति अग्रवाल,आभा मेडम , उपप्राचार्य सविता बंसल मेडम सहित विद्यालय स्टाफ  एव रा से यो स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129