शिवपुरी। विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर दून पब्लिक स्कूल शिवपुरी के छात्रों को प्राचीन धरोहर सुरवाया गढ़ी का भ्रमण कराया गया।हेरीटेज वाक के दौरान छात्रों ने जाना कि “मठ” ज्ञान प्राप्ती के लिए साधना का स्थल होता है। अखलाक खान ने छात्रों के साथ संवाद करते हुए सुरवाया गढ़ी में लगें बीजक अनुसार जानकारी दी आपने बताया कि इसका प्राचीन नाम सरस्वती पत्तन और शंखमठिका मिलता है वहीं रन्नौद से प्राप्त एक अभिलेख के अनुसार शंखमठिकाधिपति शंखमठिका का स्वामी कदम्ब गुहावासी,शैव पंथ “मत्तमयूर” के मार्गदर्शक एवं प्रथम आचार्य थे तथा इन्होने ही मत्तमयूर सम्प्रदाय से संबधित गुरू-शिष्य परम्परा की शुरूआत भी की थी। इसका निर्माण 11 वी. 12वी. शताब्दी में किया गया था। इसमें कुल तीन मंदिर है जिसकी स्थापत्य कला उत्कृष्टता लिए पर्यटकों के लिए अविश्वमनीय अकल्पनीय है।
हेरीटेज वाक में डायरेक्टर दून पब्लिक स्कूल डॉ. खुशी खान एवं शाहिद खान ने छात्र-छात्राओं को अपने अतीत से सीखने व प्राचीन धरोहरों को सहेजने का संदेश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें