शिवपुरी। इंटर स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन हो गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रकाश राव सहायक निदेशक गृह मंत्रालय एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीवान अरविंद लाल, स्कूल संचालिका श्रीमती गीता दीवान, प्राचार्य श्रीमती अंजू शर्मा, एमपी बोर्ड प्राचार्य श्री विनय श्रीवास्तव के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
टेबल टेनिस कोच निखिल चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया की स्कूल में आयोजित दो दिवसीय इंटर स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजन किया गया ।
इसमें 4 वर्ग में मैच खेले गए। हैप्पी डेज स्कूल के बालक टीम में भुवनेश जोशी, दिव्य अग्रवाल, अर्जुन श्रीवास्तव, कार्तिक गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता की ट्रॉफी पर कब्जा किया।
हैप्पी डेज स्कूल के बालिका वर्ग की टीम में हेतल बंसल, अनन्या गर्ग, दिव्यांशी जैन एवं नैना गुप्ता ने जीत दर्ज कर विजेता की ट्रॉफी पर कब्जा किया।
*बालिका जूनियर में विजेता साक्षी कश्यप एवं उपविजेता वृद्धि गोयल*
*जूनियर बालक में विजेता शुभांग शर्मा एवं उपविजेता एकलव्य मित्तल*
*सीनियर बालक राघव शर्मा विजेता एवं दीपांश कुशवाह उपविजेता*
*सीनियर बालिका में विजेता प्रिया वशिष्ठ एवं उपविजेता हेतल बंसल*
इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया गया। अतिथियों ने सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
विद्यालय के अमरदीप शर्मा, मृदुल शर्मा राजेश सिंह, शाहीन बी ने पधारे समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दि एवं आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें