शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल एवम पत्ते वाला परिवार द्वारा पूज्य पिता स्व. बचनलाल जी जैन की पुण्य स्मृति में एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री बचनधन पेट्रोल पंप ए.बी रोड़ कोलारस पर बीते रोज किया गया।
1. इस शिविर में 200 लोगों का नेत्र जांच –परीक्षण किया गया व 168 व्यक्तियों को चश्मा वितरित किया गया।
2. 80 व्यक्तियों की ब्लड शुगर व अन्य जांच की गई।
3. रक्तदान शिविर में 11 यूनिट रक्तदान किया गया।
नेत्र रोग विशेष डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में किसानों को फसल कटाई के दोरान आंखों की सुरक्षा के उपाए बताए वी साथ ही आज के समय में मोबाइल, कंप्यूटर से आंखों पर हो रहे दुष्प्रभाव को रोकने की जानकारी दी ।
इस अवसर पर डॉक्टर एच पी जैन , डा एच आर एस चौहान , डा प्रियम्बदा द्विवेदी , डा.संध्या जैन, , डा. अलका त्रिवेदी , श्री संजीव ढींगरा, वेदांग ढींगरा , ब्लड बैंक से श्री भानु जी वी उनकी टीम , ओपथलमिक असिस्टेंट श्री विजय शर्मा जी, श्रीवास्तव जी , जाटव जी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम मे पत्ते वाला पूरा परिवार समेत लायंस पीडीजी राजेंद्र गंगवाल , लायन अध्यक्ष कपिल सहगल, रामशरण अग्रवाल ,घनश्याम सर्राफ ,संजय गौतम, सुधांशु भार्गव, श्रीनिवास उपाध्याय, रागिनी गंगवाल, शशि अग्रवाल, लीनस अध्यक्ष प्रियंका शर्मा इंद्रा सर्राफ , मीना अग्रवाल , रश्मि शर्मा,जेड सी गोपेंद्र जैन आदि उपस्थित रहे।
(पूर्व जिप अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू अपने पिता की स्मृति में आयोजित शिविर में रक्तदान करते हुए)
कार्यक्रम का संचालन अशोक रंगढ द्वारा किया गया व आभार श्रीमति बबिता जैन द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें