शिवपुरी। वर्ष 2003 के हालातो की बात करें और आज के वर्ष 2023 को देखें तो अंतराल साफ नजर आएगा कि पूर्व की सरकारों ने कभी व्यापारी हितों की चिंता नहीं की लेकिन जब से मप्र में भाजपा सरकार आई है तब से सरकार और व्यापारियों के बीच का सेतु भाजपा का व्यापारी प्रकोष्ठ है. जिसके माध्यम से व्यापारियों ने अपने व्यापार की अनेक प्रकार की परेशानी सरकार को बताई और उन परेशानियों का समय रहते निराकरण भी किया गया. यही वजह है कि मप्र में सरकार बनने के बाद पूरे प्रदेश भर की सड़कों पर आवागमन सरल हो सका. जब व्यापार बढ़ा तो उसे संरक्षण प्रदान करने का कार्य भी मप्र की भाजपा सरकार ने किया, इसलिए व्यापारी खुलकर अपने हितों बात रखें. व्यापारी प्रकोष्ठ के माध्यम से जुड़कर व्यापार प्रकोष्ठ को मजबूत बनाऐं. व्यापारी के हितों की यह बात कही मप्र में भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल ने जो स्थानीय होटल में जिला व्यापारी प्रकोष्ठ, शिवपुरी के तत्वाधान में आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने की जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष तरूण अग्रवाल मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन तरुण अग्रवाल ने किया जबकि आभार प्रदर्शन व्यापारी प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक हरीश अग्रवाल (बल्ली ठेकेदार) के द्वारा व्यक्त किया गया। इस स्वागत समारोह में भाजपा जिला व्यापारी प्रकोष्ठ की ओर से प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल का माल्यार्पण करते हुए शॉल-श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर शिवपुरी आगमन पर आभार एवं सम्मान किया गया। अन्य अतिथियों का भी व्यापारी प्रकोष्ठ की ओर से शॉल-श्रीफल के साथ स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे जिसमें व्यापारी प्रकोष्ठ जिला शिवपुरी के सह संयोजक हरीश अग्रवाल बदरवास, धर्मेन्द्र जैन कोलारस, संदीप वशिष्ठ एवं आजाद जैन शिवपुरी, आशीष चौधरी पिछोर, विनोद जैन पोहरी आदि मौजूद रहे। शिवपुरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव श्री विष्णु अग्रवाल जी एवं व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक श्री भरत अग्रवाल जी द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें