
शिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त कर मूल्यांकन कार्य में करें सलग्न, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दिए निर्देश
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा मूल्यांकन के संबंध में आदेश जारी किया है। जिसमें शिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त कर मूल्यांकन कार्य में सलग्न होने के निर्देश दिए हैं जिससे मूल्यांकन कार्य समय पर पूरा किया जा सके। जारी आदेश में लिखा हैं की हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 की अमूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य दिनांक 18 मार्च 2023 से प्रारंभ हो चुका है। प्राचार्य / मूल्यांकन अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है मूल्यांकन केन्द्रों पर हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु मूल्यांकनकर्ता उपस्थित नहीं हो रहे है। जिसके कारण मूल्यांकन कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न नहीं हो रहा है। ज्ञात हुआ है कि सी.एम.राईज संस्था एवं अन्य संस्था प्राचार्यो द्वारा अपने शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य हेतु कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है। अतः अनुरोध है कि जिले की समन्वय संस्थाओं पर हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 के मूल्यांकन कार्य हेतु सी. एम. राईज संस्थाओं में पदस्थ शिक्षकों एवं अन्य संबंधित संस्थाओं के शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य हेतु अनुमति देने तथा कार्यमुक्त करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें, जिससे मूल्यांकन कार्य समय सीमा में समाप्त हो सके तथा निर्धारित समयावधि में परीक्षाफल घोषित किया जा सके । ये आदेश परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक शिक्षा मण्डल से जारी हुआ।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें