शिवपुरी। The Better Shivpuri द्वारा आयोजित जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आज शहर के बाजारों में जाकर व्यापारियों से शिवपुरी को स्वच्छ बनाने की लिए सहयोग देने का आग्रह किया!
इस अभियान में जिन व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर डस्टबिन रखे मिले एवं सफ़ाई रही उन्हें माला पहना कर उनका सम्मान किया और उन्हें प्रोत्साहित किया, साथ ही जिन प्रतिष्ठानों पर डस्टबिन नहीं थे या सामने कचरा दिखा उनसे विनम्र आग्रह किया की हम सभी को मिल कर शिवपुरी को स्वच्छ बनाने की दिशा में काम करना होगा! सभी व्यापारियों ने आगे से डस्टबिन रखने और स्वच्छता में अपना योगदान देने का संकल्प लिया! आज का हमारा आयोजन सफल रहा और इससे हमारे इरादों को नयी ऊर्जा मिली!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें