शिवपुरी। नगर के शिवपुरी क्लब में बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रथम रैंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन अवसर के मुख्य अतिथि एसडीएम अंकुर गुप्ता थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन होने से बच्चों का शारीरिक विकास के साथ - साथ मानसिक विकास भी होता है।
बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस की रैंकिंग स्पर्धा में कई शानदार मैच खेले गए
जिसमें जलज रघुवंशी ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं अभिराज जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
टेबल टेनिस में एकलव्य मित्तल एवं माधव कालरा को पुरस्कृत किया गया। शानवी को मुख्य अतिथि ने पिछले साल स्टेट चैंपियनशिप के मुख्य ड्रॉ में क्वालीफाई होने पर बधाइयां दी एवं विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया।
बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस में सौम्या बाथम ,पूर्वी गोयल, आकृशी गर्ग, आध्या खंडेलवाल , शिविका पाराशर, आन्या खंडेलवाल, राघवी, कनक अग्रवाल, पुण्य अग्रवाल, वंशिका गुप्ता ,अश्विका जैन, अंशिका जैन,भव्यंश श्रीवास्तव को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया एवं सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में आभार जिला बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस कोच निखिल चौकसे ने व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें