अतीक अहमद को प्रिजन वैन में साबरमती जेल अहमदाबाद से प्रयागराज ले जाया गया। गुरुवार को उसे उमेश पाल हत्या के मामले में न्यायालय में पेश किया जाएगा। शिवपुरी की सीमा से होकर फिर एक बार अतीक निकला। यूपी एसटीएफ के साथ मोजूद अतीक बुधवार को
शिवपुरी के सुरवाया थाना पर 15 मिनट के लिए फ्रेश होने रुका। आज सुबह 5:45 मिनट पर यूपी एसटीएफ अतीक को राजस्थान से लेकर निकली।
करीब 7:45 पर उत्तरप्रदेश के झांसी में प्रवेश कर गया। सुरवाया थाना पर अतीक ने कहा कि मुझे साबरमती की जेल में परेशान किया जा रहा है। सरकार कह रही है कि मुझे मिट्टी में मिला दिया जाएगा। सरकार मुझे पहले ही मिट्टी में मिला चुकी है। मेरा परिवार बर्बाद हो चुका है। अब सिर्फ रगड़ा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें