Responsive Ad Slot

एसपी रघुवंश सिंह की टीम के हत्थे चढ़ गए आईपीएल के सटोरिए, एक लाख से अधिक नोट, मोबाइल आदि जब्त

शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
थाना खनियाधाना पुलिस ने अवैध आईपीएल सट्टा चलाने बाले सटोरिये से किये 1,00,500 रुपये किये बरामद
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिह भदौरिया ने जिले में आते ही नाबालिग की बरामदगी के रिकॉर्ड बना डाले हैं, मजाक नहीं बल्कि बहला फुसलाकर जो युवक युवतियों को भगा ले जाते थे वे पस्त पड़ते दिखाई दे रहे हैं क्योंकि जैसे ही नाबालिग भागी पुलिस कुछ ही घंटों में पकड़कर घर ले आती हैं। इधर उन्होंने आईपीएल सट्टा चलाने वालो के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया था। जिसके चलते अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी पिछोर  प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन में 07.04.2023 की शाम सटोरिए दबोच लिए गए। मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि संजीव जैन उर्फ ओपी पुत्र पूरन चन्द्र जैन उम्र 45 साल निवासी ग्रामीण वैक के पास खनियाधाना का अपने जनरल स्टोर की दुकान पर मोवाइलो से ग्राहको की आईडी बनाकर आईपीएल क्रिकेट मैचो पर हारजीत का दाव लगवाकर ग्राहको को सट्टा खिलवा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर दविस दी गई तो आरोपी संजीव जैन उर्फ ओपी पुत्र पूरन चन्द्र जैन उम्र 45 साल निवासी ग्रामीण वैक के पास खनियाधाना आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाते हुये रंगे हाथो पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 1,00,500 रुपये  नगद तथा दो एड्राइड मोवाइल जिसमे ग्राहको की आईडी बनी है जिसे जप्त किया गया है।  आरोपी के विरूध्द धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध कायम किया गया तथा आरोपी से अन्य आईपीएल सट्टा खिलाने वालो के सम्बंध विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
बरामद माल 
आरोपी के कब्जे से 1,00,500 रुपये  नगद तथा दो एड्राइड मोवाइल ।
इनकी रही भूमिका
 उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सुरेश शर्मा,  सउनि प्रकाश सिह कौरव , सउऩि पुरषोत्तम पटेल आर. 621 बनवारी ,आर. 671 रवि ,आर. 820 अरविन्द्र कौरव , आर .1073 अनूप,   आर.चा. 858 सत्यवीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129