तो खास बात ये रही की अधिकारियों के नेतृत्व में वाइन कांट्रेक्टर लालजी शिवहरे, नीरज रजक आदि सफाई अभियान में सहभागिता करते दिखाई दिए। माधव नेशनल पार्क के असिस्टेंट डायरेक्टर अनिल सोनी ने भी टीम के साथ अभियान में सहभागिता की। ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि और शिक्षक अभियान में दिखाई दिए।
मौजूद लोगों को बताया सफाई का महत्व, दिए टिप्स
कलेक्टर रविंद्र कुमार ने अभियान के दौरान लोगों को प्रेरित करने का काम भी किया। उन्होंने बताया की किस तरह छोटे छोटे सुधार से बड़े कदम उठाए जा सकते हैं। उन्होंने स्वक्षता के प्रति नगर के जागरूक लोगों को पुरस्कृत करने की बात कही जबकि मोहल्लों, गलियों, वार्ड में अभियान स्तर पर साथ चलने का आह्वान किया। इस दौरान लोगों ने सुझाव दिए की जो लोग कचरा गाड़ी में कचरा नहीं डालते उनके घरों को कचरा गाड़ी के चालक के माध्यम से चिन्हित किया जाकर उनके घर जाए और सामूहिक रूप से चाय पीकर उन्हे भूल सुधारने के लिए प्रेरित किया जाए। पार्षद अमरदीप बोले, प्लास्टिक की खाली बोतल से बेंच का निर्माण
जब धमाका संपादक विपिन शुक्ला ने लोगों के बीच कलेक्टर रविंद्र कुमार को बताया की किस तरह हम पानी की खाली बोतलों में घर में यूज लेस पॉलिथीन और पन्नी भरकर उसे बाद में कचरा गाड़ी में डाल सकते हैं, इससे पन्नी गाय नहीं खाएगी उसका जीवन सुरक्षित होगा बल्कि पन्नी उड़कर गंदगी भी नहीं करेगी। इस सुझाव को बेहद पसंद किया गया तो इसी बीच वार्ड क्रमांक एक के पार्षद अमरदीप शर्मा ने याद दिलाया की उसी प्लास्टिक से भरी बोतल से हम चाहे तो बेंच का निर्माण भी कर सकते हैं। जैसा की हैप्पी डेज स्कूल और इनर व्हील क्लब ने मिलकर मंशापूर्ण मंदिर पर किया था। इस अभिनव पहल को सभी से अपनाने की बात कही गई।
कमल उखड़ने शुरू, जल कुंभी में देरी
कमल उखड़ने शुरू, जल कुंभी में देरी
भदईया कुंड स्थित कुंड में बड़े पैमाने पर कमल खिले हुए हैं। उन्हे हटवाने का काम शुरू किया गया है। जबकि लगभग पूरे चांद पाठा में फेल चुकी जल कुंभी को हटाए जाने में कुछ देरी होने की बात कलेक्टर ने कही। धमाका ने बताया की किस तरह बीते साल बारिश में जल कुंभी ओटोमेटिक गेटों से जाकर फस गई थी और जल संसाधन विभाग ने डेम को खतरा होने की घोषणा की थी।
जिस ठेकेदार ने काटी पर्ची उस पर कारवाई
भदैया कुंड पर ऊपरी हिस्से में किसी ने अवैध रूप से ठेका संचालित किया। पर्ची काटकर शुल्क वसूला जिस पर कलेक्टर ने कारवाई किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने पुलिस की निगरानी सुनिश्चित करने कहा।
दाल टिककर की हो सकती शुरुआत!
निचले हिस्से में देखरेख और अनेतिक गतिविधियां तब तक बंद रहीं जब तक केंटीन का संचालन होता था। फैमली आया करती थीं। लेकिन वह बंद हुआ तो अब बदहाली पसरी। यह जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने इस बारे में निर्णय जल्द लेने का भरोसा दिलाया। नपाध्यक्ष ने भी यह बात स्वीकारी।
सेलिंग क्लब खोलने की हुई बात
पर्यटकों के लिए सेलिंग क्लब बंद किया हुआ हैं जिससे पर्यटक नहीं जा पाते साथ ही वन महकमे को राजस्व की भी हानि हो रही हैं। इस जानकारी पर कलेक्टर रविंद्र जी ने अनिल सोनी को निर्देशित किया। उन्होंने सुधार कार्य कराकर उसे खोलने की बात कही।
पर्यटक स्थल भदैयाकुंड पर चलाया स्वच्छता अभियान, 23 अप्रैल से हुई स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत
पूरे प्रदेश में 23 अप्रैल से स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में सभी जिलों को स्वच्छता अभियान के संबंध में निर्देश दिए थे।
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा बैठक में दिए गए निर्देशानुसार शिवपुरी नगर पालिका सीएमओ, समस्त नगर परिषद के सीएमओ को इस संबंध में निर्देश दिए गए। जिले में 23 अप्रैल से स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत करते हुए स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। इसी क्रम में शिवपुरी का पर्यटक स्थल भदैया कुंड शिवपुरी शहर आने वाले पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र है। हमारे पर्यटक स्थल साफ और स्वच्छ रहेंगे तो यह अधिक पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। इसी उद्देश्य से शिवपुरी शहर में भदैया कुंड पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी, समाजसेवी और शहर के
गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और सभी ने श्रमदान किया। नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा एवं कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी सहित सभी ने स्वयं झाड़ू पकड़ी और सफाई की। कचरा उठाकर डस्टबिन में डाला और सभी को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। ठेले वालों और दुकानदारों को समझाइश भी दी। इसके साथ ही शहर के नागरिकों ने भी अपनी भागीदारी की।
गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और सभी ने श्रमदान किया। नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा एवं कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी सहित सभी ने स्वयं झाड़ू पकड़ी और सफाई की। कचरा उठाकर डस्टबिन में डाला और सभी को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। ठेले वालों और दुकानदारों को समझाइश भी दी। इसके साथ ही शहर के नागरिकों ने भी अपनी भागीदारी की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें