शिवपुरी। सरकारी सेवा में रहकर सेवको को अपना काम ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से करना चाहिए। थोड़ी परेशानी आती है जो दूर भी हो जाती है। काम वह करे जो दूसरों के लिए नजीर बन जाए। सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों ने अपनी सेवा कैसे की, उनसे नई सीख हर नए कर्मचारी को सीखना चाहिए। उक्त बात जिला प्रशिक्षण एवं संस्थान के वरिष्ठ व्याख्याता व सद्भावना आरकेएस परिवार के संयोजक आरकेएस चौहान ने डाइट मंदिर पर आयोजित मासिक कार्यक्रम में जिला पंचायत कार्यालय में पदस्थ शिवराम सिंह रघुवंशी सेवानिवृत्त होने पर आयोजित सम्मान समारोह में कही।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री रघुवंशी ने बताया कि व्यक्ति को अपने काम में व्यस्त रहना चाहिए , मै पशु चिकित्सा विभाग से जिला पंचायत में गया था मेरी शासकीय सेवा के 36 वर्षों में से 28 वर्ष यही गुजारे जिसमे अधिकतर शिक्षकों से सम्बंधित ही रही। इस मौके पर श्री वर्मा को शॉल श्रीफल व वस्त्र भेंट कर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर मुकेश आचार्य, एसआरजी मनीष जैन, देवेंद्र शर्मा, नीरज मिश्रा, सीएम राइज प्राचार्य ,अचल कुशवाह, विनोद गुप्ता, बीईओ पोहरी मोतीलाल, दिलीप त्रिवेदी, महावीर शर्मा, गोपाल जैमिनि, रोहित महते, श्रवण बाथम, सीएसी विष्णु धाकड़, धर्मेंद्र जैन,धमेन्द्र जैन, प्रदीप नरवरिया, महावीर शर्मा, भगवती प्रसाद सहित बड़ी संख्या में सद्भावना परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें