शिवपुरी। श्री योगी कवर ओपन इंटर स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ हैप्पी डेज स्कूल के प्रांगण में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री विवेक कुमार रघुवंशी एडीएम शिवपुरी एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री आशुतोष चोरिशी एवं श्री दीवान अरविंद लाल, स्कूल संचालिका श्रीमती गीता दीवान एवं प्राचार्य श्रीमती अंजू शर्मा एवं एमपी बोर्ड के प्राचार्य श्री विनय श्रीवास्तव के आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। टेबल टेनिस कोच निखिल चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता मैं 100 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की है जिसमें ईस्टर्न हाइट्स स्कूल, गणेशा ब्लेजसड स्कूल ,बाल शिक्षा निकेतन, सैंट चार्ल्स, निखिल चैम्प अकैडमी के प्रतिभागियों ने सहभागिता की इसमें बच्चों का उत्साह देखने लायक है।
इस प्रतियोगिता में लगभग 100 से अधिक मैच खेले जाने हैं। इसमें 4 कैटेगरी में मैच खेले जा रहे हैं जूनियर गर्ल्स एवं जूनियर बॉयज सीनियर बॉयज एवं सीनियर गर्ल्स। खेल विभाग से मृदुल शर्मा, मनोज मीताई, गिर्राज शर्मा, शाहीन बी, राजेश सिंह, एवं शिक्षकों ने समस्त खिलाड़ियों को बधाइयां प्रेषित की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें