शिवपुरी। स्थानीय हैप्पीडेज स्कूल में दीवान दौलतराम नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच चंडीगढ़ और उत्तरप्रदेश की टीम के बीच खेला गया।हैप्पीडेज स्कूल के स्पोर्टस डिपार्टमेंट से गिर्राज शर्मां एव मृदुल शर्मा ने सयुक्त रूप से बताया कि इस फुटबॉल चैंपियनशिप में अलग-अलग राज्यों की 10 टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल मैच में चंडीगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तरप्रदेश को 9-0 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया और चैपिंयन बनी।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चंडीगढ़, द्वितीय स्थान उत्तरप्रदेश ,तृतीय स्थान पर हिमाचल प्रदेश की टीम रही और इस टूर्नामेंट में दिल्ली एन. सी. आर की टीम को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया।
इस चैपिंयनशिप में वेस्ट डिफेंडर विहान शर्मा उत्तरप्रदेश बेस्ट गोलकीपर राजदीप दिल्ली एन.सी.आर., बेस्ट स्ट्राइकर राकेश यादव हिमाचल प्रदेश और चैपिंयनशिप का सर्वोच्च खिलाड़ी का पुरूस्कार चंडीगढ़ के गिबास को दिया गया।
इस प्रतियोगिता के पुरूस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री अरूण शर्मा सहायक अभियंता एम.पी.ई.बी. , श्री अरविंद लाल दीवान जी, डॉं. के.के खरे जिला खेल अधिकारी श्री विजय भार्गव पूर्व प्राचार्य फिजीकल कॉलेज हैप्पीडेज स्कूल की प्राचार्य श्रीमति अंजू शर्मा के आतिथ्य में संम्पन हुआ।
हैप्पीडेज स्कूल के खेल विभाग से गिर्राज शर्मा, मनोज मिताई, मृदुल शर्मा, राजेश सिंह , शाहीन बी. मनीष राठौर, हितेन्द्र डांडे, पेफी के मनीष रावत आव्जर्ववर एवं पवन त्यागी कार्डीनेटर पेफी गेम्स एवं हैप्पीडेज स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रतियोगिता को सफल आयोजन में सरहनीय कार्य किया और बच्चो का उत्साहवर्धन किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें