पिछोर ( शिवपुरी) मध्यप्रदेश शासन द्वारा आज दिनांक 12 अप्रैल 2023 को स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत पिछोर में 142 नवनियुक्त शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण शासकीय मॉडल स्कूल पिछोर में संपन्न हुआ।
ऑनलाइन प्रशिक्षण के दौरान मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण के दौरान बताया गया की मध्यप्रदेश में लाखों बच्चों ने शिक्षकों की पात्रता परीक्षाएं दी थी जिसमें करीब 22400 बच्चे चुनकर नियुक्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर रहे हैं तोआप सभी हजारों में एक तो हो ।आज आपको एक बहुत बड़ा अवसर मिला है जो आप आज भावी पीढ़ी का निर्माण करें एवम शिक्षा जैसे कार्य को मेहनत लगन से करे।उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संबंध में भी शिक्षकों को बताया।साथ ही सभी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
ऑनलाइन प्रशिक्षण के दौरान मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षाराज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि भारत की शिक्षा एवम शिक्षादर्शन में शिक्षा के स्तर दो चीजों को आधार स्तंभ माना गया है एक प्रकृति से तप एवं संस्कृति से शिक्षा इन दोनों आधार स्तंभ के आधार पर भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति तैयारी हुई है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पवित्र कार्य को नीचे तक उतारने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका हमारे शिक्षकों के हाथों में ही है नवनियुक्त सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश में युवाओं को सरकारी नौकरी देने का अभियान तेज गति से चल रहा है अलग-अलग जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन कर विभिन्न पदों पर हजारों युवाओं की भर्ती की गई है इनमें से 22400 से अधिक युवाओं कि शिक्षक के पद पर भर्ती हुई है आज अनेकों युवाओं की नियुक्ति पत्र भी मिले हैं। मैं सभी युवाओं को शिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जुड़ने के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं भारत सरकार में आधुनिक और विकसित राष्ट्रों को देखते हुए कौशल और भारतीय मूल के संवर्धन पर जोर देती है इस नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रशिक्षण में उपस्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद गुप्ता, डीडीओ एवम कन्या संकुल प्राचार्य धर्मेंद्र पटेरिया जिले से प्रतिनिधि के रूप में वत्सराज राठौर,मॉडल स्कूल के प्रभारी प्राचार्य जितेंद्र पुरोहित,अनिल गुप्ता,संवाद मित्र आनंद लिटोरिया एवम समस्त नवनियुक्त शिक्षक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें