Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: पोकलेन, कचरा वाहन खरीदी सहित सभी 14 बिंदु पास, नगर पालिका परिषद की बैठक पुराने अंदाज में हंगामे, आरोप, प्रत्यारोप, बहिष्कार, तिरस्कार के बीच हुई, देखिए वीडियो

मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर पालिका परिषद की बैठक पुराने अंदाज में आरोप, प्रत्यारोप, बहिष्कार, तिरस्कार, वापसी के बीच आखिर संपन्न हो गई। पार्षद एमडी गुर्जर ने काम न होने से नाराज होकर परिषद में मत्था टेक दिया। कांग्रेस पार्षद एमडी गुर्जर ने फर्श पर सिर रखकर ढोक लगाते हुए अपनी परेशानी रखी। पार्षद ने कहा कि वार्डों में विकास के लिए पहले परिषद सम्मेलन में 20-20 लाख रुपए स्वीकृत किए। टेंडर लगा दिया है, लेकिन दर स्वीकृत नहीं हो सकी है। हेल्थ ऑफिसर फोन नहीं उठाते। कोई भी फाइल हो, सीएमओ की टेबल पर साइन के लिए पड़ी रहती है, फिर अध्यक्ष के पास पड़ी रहती है। ऐसे ही समय निकल जाता है।
कांग्रेस के अन्य पार्षदों ने काम न होने के आरोप लगाए तो कुछ बीजेपी के पार्षदों ने भी यही राग अलापा। पार्षद रामसिंह यादव बोले कि जब सांसद, विधायक अपनी बात रखते हैं तो फिर पार्षद क्यों नहीं रख सकते। रामसिंह यादव अन्य  पार्षदों के संग बाहर बैठकर विरोध में शामिल नहीं हुए। वहीं नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा ने कहा कि आज मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने सीएमओ से पूछा कि हमारे लिए कभी स्पेशल मीटिंग बुलाई हो तो बताओ? यहां भी सुनवाई नहीं कर रहे। आज चर्चा करनी पड़ेगी। आरोप-प्रत्यारोप के बीच महज आधे घंटे बाद बैठक को समाप्त घोषित कर दिया गया। नगर पालिका परिषद का सम्मेलन इस बार दोपहर 2.30 बजे से रखा गया। अक्सर सम्मेलन दोपहर 12 बजे से शुरू होते रहे हैं। बैठक 2:45 बजे प्रारंभ हुई और 3:15 बजे खत्म भी हो गई। भारी हंगामे के बीच अफसरों ने एजेंडा तो पास करा लिया लेकिन ज्यादातर पार्षद अफसरों पर आरोप लगाते नजर आए कि उनके वार्डों में विकास कार्य नहीं कराए जा रहे हैं।
मंत्री सिंधिया का दौरा फिर भी हुई बैठक
 मंत्री श्रीमंत सिंधिया का दौरा पहले से तय होने के बाबजूद नपा का परिषद सम्मेलन आहूत किया जाना नगर में चर्चा का वायस बना रहा। 
सभी 14 बिंदु पास : कचरा कलेक्शन के लिए 59.92 लाख के नए वाहन, 48.95 लाख की पोकलेन मशीन भी खरीद रहे
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहन के लिए 59.92 लाख रु., नालों की सफाई के लिए पोकलेन मशीन खरीदने 48.95 लाख और डंपर खरीदने 24.96 लाख रु. की दर स्वीकृति। साल 2023-24 में स्वच्छता सर्वेक्षण कंसल्टेंट, गतिविधियों, डोर टू डोर वाहनों से कचरा कलेक्शन आउट सोर्स से कराने 2 करोड़ रु. की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति के लिए विचारार्थ । थीम रोड लाइट ब्यूटीफिकेशन की कम दर स्वीकृति। मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तीसरे चरण में सीसी रोड, डामरीकरण रोड व नाली निर्माण कार्य के लिए 38% दर स्वीकृति। कायाकल्प अभियान में 11 मुख्य रोड का नवीनीकरण की न्यूनतम दर 17.120% स्वीकृति। पोहरी बस स्टैंड के संचालन व संधारण कार्य की उच्चतम दरों के संबंध में विचारार्थ । जलकर शाखा में वार्ड 1 से 39 तक नलकूप संधारण कार्य की प्राप्त होने वाली दरों की स्वीकृति विचारार्थ । निकाय की विभिन्न शाखाओं में संचालन, मरम्मत व संधारण की सामग्री, सेवाओं का क्रय की नवीन दरें प्राप्त होने तक पूर्व से स्वीकृत दरों पर कार्य कराने की स्वीकृति के लिए विचारार्थ । बाजार बैठक व सब्जी-फल मंडी बैठक वसूली ठेका वित्तीय साल 2022-23 के संबंध में विचारार्थ । नगर पालिका स्वामित्व की दुकानों के नाम परिवर्तन प्रकरण विचारार्थ । नगर पालिका स्वामित्व की मार्केट में दुकान नीलामी, वित्तीय साल 2023-24 के लिए निकाय में सफाई व्यवस्था के लिए 50% श्रमिक आउट सोर्स से रखने 70 लाख रु. की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति।












पार्षद बोले- जनता हमसे जवाब मांग रही
बैठक खत्म होने के बाद वार्ड 8 से भाजपा पार्षद प्रदीप शर्मा ने कहा कि मेरे वार्ड में दो रोड बनाई हैं, लेकिन इतना घटिया काम किया है कि झाड़ने से ही बजरी निकल रही है। जनता पार्षद को जिम्मेदार ठहराती है, हमें भ्रष्ट समझती है। नगर पालिका अधिकारी बात करने तैयार नहीं है। सीएमओ जवाब नहीं दे रहे कि ठेकेदारों व इंजीनियरों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई। मैं तीन बार शिकायत कर चुका हूं, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई। वार्ड 6 से कांग्रेस पार्षद मोनिका सढैया ने कहा कि पुरानी लाइट खराब पड़ी हैं, सड़कें बनाई नहीं है, मड़िखेड़ा की लाइन डालकर सड़कें खुदी छोड़ दी हैं। ऐसे सड़कें कब तक खुदी पड़ी रहेंगी, इससे जनता परेशान है। वार्ड में निकलना मुश्किल हो गया है, जनता जवाब मांगती है। नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा ने कहा कि अब तो अति कर दी है। हमारे कोई काम नहीं हो रहे। ये लोग वार्डों में देखने कभी नहीं आए। अध्यक्ष और सीएमओ देखने कभी नहीं आए। वार्ड में कई घर ऐसे हैं जहां पानी भरा रहता है। लाइट, डस्टबिन नहीं है और वार्डवासी हमारे सिर पर चढे रहते हैं। 














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129