Shivpuri शिवपुरी। भगवान परशुराम जयंती व ईद को लेकर नरवर तहसील में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। आज दिनांक14/4/23को नरवर तहसील में परशुराम जयंती ईद का त्यौहार बनाने हेतु शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से नरवर तहसीलदार श्री विजय शर्मा टीआई नरवर श्री आलोक भदोरिया नायब तहसीलदार किरण नरवर नगर पंचायत सीएमओ प्रवीण नरवरिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे उक्त शांति समिति की बैठक में नरवर मगरोनी के सभी धर्म एवं सभी वर्गों के लोग उपस्थित रहे बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई नरवर तहसीलदार टीआई नरवर द्वारा संयुक्त रूप से कहा गया कि कल भगवान परशुराम जी की जयंती एवं ईद का त्यौहार साथ साथ है उक्त दोनों ही त्योहारों को दोनों ही वर्ग के लोग शांति सौहार्द्य एवं भाईचारे के साथ मनाबे उन्होंने कहा कि परशुराम जयंती का चल समारोह एवं ईद का जुलूस दोनों ही शांत तरीके से निकाले साथी दोनों वर्ग के लोग यह सुनिश्चित करें कि मंदिर या मस्जिद के पास भड़काऊ गाने या भड़काऊ नारे ना लगाये जाए जिसके कारण किसी भी धर्म के लोगों को ठेस पहुंचे साथी शोभा यात्रा वह जुलूस में किसी भी तरह के हथियार लेकर ना चले उक्त बिंदुओं पर चर्चा कर बैठक स्थगित की गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें