
धमाका बड़ी खबर: बैंक कॉलोनी, कमलागंज, विवेकानंद के नाले पर कब्जा, चौक, चलेगी मुहिम
शिवपुरी। नगर में नालों से बाढ़ नहीं आए इसके लिए सजग मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया और कलेक्टर रविंद्र कुमार ने कमर कस रखी हैं। कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अमला दो दिन से नाले नाप रहा हैं। इसी क्रम में बुधवार को भी नापतोल की जाती रही। विष्णु मंदिर पर स्थित बर्फ फेक्ट्री नपा से परमिशन से अधिक हिस्से में निर्मित पाई गई हैं जिसे लेकर तोड़फोड़ की जा सकती हैं। आज मौके पर नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, आरआई प्रमोद कुमार शर्मा, पार्षद विजय बिंदास सहित टीम गई थी। जबकि अन्य जगहों पर नालों पर कब्जे नहीं मिले लेकिन बैंक कॉलोनी, कमलागंज, विवेकानंद के नाले पर कब्जा मिला हैं, नाले चौक मिले हैं जिसे लेकर मुहिम चलाई जाएगी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें