Dhamaka Different: Ovan Cheetah of Kuno National Park targeting peacock for hunting near Parvati Baroda river, people said, doing Surya Namaskar, watch video only on mamakadhamaka.com
Kuno कूनो। श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में चीते आने के बाद जंगल रोमांच से भर उठे हैं। वह भी तब से ज्यादा जबसे चीते खुले जंगल में छोड़े गए। अब देखिए बीते तीन दिनों से चीता जंगल से खेतों की तरफ रुख कर रहा हैं और ग्रामीणों को नजर भी आ रहा हैं। आज हम एक वायरल वीडियो लेकर हाजिर हैं जिसमें ओवान चीता पार्वती बड़ौदा नदी के इलाके में दिखाई दे रहा है।
दो दिन पूर्व फॉरेस्ट के कर्मचारी कड़ी मशक्कत के बाद वापस कूनो अभ्यारण ले गए थे लेकिन वह अब पार्वती बड़ौदा का क्षेत्र में बताया जा रहा हैं। हालाकि ओबान चीते की ट्रेकिंग जारी हैं। चीते की इस वीडियो में वह मोर के शिकार की जुगत में है। इधर वीडियो शूट कर रहे लोगों में से एक चीते को घात लगाए देखकर कहते सुनाई पड़ रहे हैं की चीता सूर्य नमस्कार कर रहा हैं। बताया जा रहा हैं की ये वन अधिकारियों के साथ मीडिया कर्मी हैं लेकिन सच ओवान ही जाने। आप तो इस वीडियो का धमाका पर आनंद लीजिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें