Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ये खबर सभी को पढ़ना जरूरी है: माननीय न्यायाधीश दीपाली शर्मा ने भौंती के चर्चित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चार आरोपी, एक पुलिसकर्मी और तीन नामी व्यवसाईयों को किया बरी

शनिवार, 29 अप्रैल 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। जिले के भौंती में सामूहिक दुष्कर्म से जुड़ा एक मामला दुष्कर्म के जब तब सामने आने वाले झूठे मामलों के लिए एक नजीर बन सकता है। पुलिस और समाज के लोगों से कई बार सुनने को मिलता रहा है की फलां मामला झूठा है लेकिन भौंती के जिस सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने आरोपी एक पुलिसकर्मी और तीन नामी व्यवसाईयों से जुड़े मामले में गहन छानबीन, डीएनए परीक्षण, बयान और सबूतों को देखने सुनने के बाद आरोपियों को बरी किया है वह काबिले गौर है। हम ये नहीं कहते की सभी मामले इसी तरह के होते हैं लेकिन कुछ मामले इस तरह के हो सकते हैं जिनमें व्यक्ति की सजगता, पुलिस की पड़ताल, गवाह, सबूत और काबिल एडवोकेट की दम पर न्याय प्राप्त किया जा सकता है। तो आइए मुख्य विषय पर आते हैं। आपको याद होगा साल 2015 जब भौंती में एक सामूहिक दुष्कर्म का मामला सुखियां बना था। जिसमें एक पत्रकार और मोबाइल व्यवसाई के साथ साथ पुलिसकर्मी के शामिल होने पर जब कोर्ट में प्राइवेट इस्तगासा लगाया गया तो खबर आग की तरह फैली। खैर जब मामला कोर्ट गया तो आरोपियों ने शिवपुरी के काबिल एडवोकेट जो वर्तमान में जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष भी हैं यानी एडवोकेट शेलेंद्र समाधियां और आशीष श्रीवास्तव को अपना वकील नियुक्त किया। अब इसी मामले में बीते 26 अप्रैल को माननीय न्यायाधीश दीपाली शर्मा ने इस महत्वपूर्ण केस की सुनवाई करते हुए गैंगरेप के चारों आरोपीयों को बरी किया है। इस मामले में माननीय न्यायालय ने सभी पक्षों की सुनवाई करते हुए डीएनए रिपोर्ट के आधार पर चारों आरोपीयों को दोषमुक्त किया है। साथ ही इस मामले में युवती के खिलाफ कार्यवाही के लिए भी लिखा है।
फ्लैश बैक, जानिए क्या था मामला
बात 21 मई 2015 की हैं जब एक युवती को पुलिस ने मोबाईल चोरी के मामले में हिरासत में लिया था। इस मामले में पुलिस ने युवती के खिलाफ मोबाईल चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन इस केस को लेकर खलबली तब मची जब उसी युवती ने माननीय न्यायालय में एक प्रायवेट इस्तिगासा लगा दिया। उसने बताया कि वह नाबालिग है और बीते 21 मई 2015 को मोबाईल खरीदने सचिन बनिया निवासी भौंती की दुकान पर गई थी। मोबाईल पसंद आने पर उसने कीमत पूछी तो सचिन ने कहा कि मोबाईल पसंद कर ले, रख ले और दुकान की शटर के अंदर आ जा। उक्त बात का विरोध करने पर दुकान पर बैठे अन्य साथी भानू पुलिस वाला, सोनू एवं दुर्गेश बनिया ने जबरदस्ती उसे शटर के भीतर पटककर उसके साथ गैंगरेप किया। केप सिंह ने चिल्लाने की आवाज सुनकर शटर खुलवाई तब उसने केप सिंह को पूरी घटना बताई। ​वह इस मामले की शिकायत करने भौंती थाने गई परंतु भौंती थाना पुलिस ने इस मामले में किशोरी की रिपोर्ट नहीं लिखी। जिसके चलते उसने इस मामले में कोर्ट में प्रायवेट इस्तिगासा लगाया।
इस मामले में माननीय न्यायालय ने तत्समय आरोपीयो भौंती थाने में पदस्थ आरक्षक भानू रावत, उसके साथी सोनू, दुर्गेश और सचिन बनिया के खिलाफ गैंगरेप सहित पास्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपीयों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। जिसके चलते पुलिस ने चारों आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से माननीय न्यायायल ने चारों आरोपीयों को जेल भेज दिया। गौर तलब हैं की चारों आरोपियों को सर्किल जेल शिवपुरी में तीन महीने बंद तक रहना पड़ा था।
बाद में केस की सुनवाई शुरू हुई तो इसी मामले में माननीय न्यायालय ने जब किशोरी से जन्म प्रमाण पत्र के रूप में मा​र्कशीट मांगी तो मार्कशीट में वह बालिग पाई गई। साथ ही जब उसका और आरोपीयों का डीएनए कराया गया तो वह डीएनए भी मैच नहीं हुआ। जिसके चलते माननीय न्यायालय ने इस मामले में सुनवाई करते हुए पुलिसकर्मी भानू रावत (अब वर्तमान में ग्वालियर में पदस्थ है) सहित उसके तीनों साथियों को बाइज्जत बरी करते हुए युवती को झूठे तत्य प्रस्तुत करने को लेकर कार्यवाही के लिए आदेशित किया है। इस मामले में आरोपियों की तरफ से पैरवी अधिवक्ता शैलेन्द्र समाधिया और आशीष श्रीवास्तव ने की थी।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129