शिवपुरी। जिला अस्पताल में बुधवार को निजी डॉक्टरों के सहयोग से सोनोग्राफी शुरू हो गई हैं, पीसीएनडी समिति की बैठक में एडवोकेट संजीव बिलगइयां द्वारा खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह की तर्ज पर निजी सोनोग्राफी सेंटर की मदद से शुरू करने के सुझाव, प्रस्ताव पर कलेक्टर रविंद्र कुमार की पहल आखिर रंग ले आई। आखिर आज कलेक्टर शिवपुरी रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार निजी चिकित्सकों के सहयोग से जिला चिकित्सालय शिवपुरी में सोनोग्राफी मशीन प्रारंभ हुई। निजी चिकित्सक प्रतिदिन 9 से 11 बजे तक जिला चिकित्सालय में निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे। पहले दिन नगर के ख्यातिनाम डॉक्टर एवम कल्पना एक्सरे के संचालक रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर भगवत बंसल एवं डा.पुलक बंसल ने सेवाओं की शुरुआत की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन, सिविल सर्जन डॉक्टर आरके चौधरी, आरएमओ डॉक्टर योगेंद्र रघुवंशी ने रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर भगवत बंसल एवं डा.पुलक बंसल का माल्यार्पण द्वारा अभिनंदन किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें